श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे साफ, वामपंथी नेता अनुरा दिसानायके होंगे अगले प्रेसिडेंट

1 month ago 18

श्रीलंका के आम चुनाव के परिणामों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. श्रीलंका के चुनाव आयोग ने रविवार को दूसरे राउंड की मतगणना के बाद 56 वर्षीय मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को राष्ट्रपति चुनाव विजेता घोषित कर दिया है. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने की तैयारियां शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वह सोमवार को शपथ ले सकते हैं.

चुनाव परिणाम के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके 42.13 फीसद मतों के साथ की पहली पसंद बनकर उभरे हैं. जबकि निर्वतमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. उन्हें 17.27% वोट मिले हैं. वहीं, चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिसानायके ने अपनी इस जीत को हम की जीत करार दिया है.

शपथ की तैयारियां शुरू

एनपीपी ने कहा कि दिसानायके श्रीलंका के 9वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने दूसरे दौर की मतगणना का आदेश दिया था, क्योंकि शनिवार के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को विजेता घोषित करने के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल नहीं हुए थे.

जनता का जताया आभार

उन्होंने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, सदियों से हमने जो सपना संजोया है वह आखिरकार सच हो रहा है. यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति के काम का परिणाम नहीं है, बल्कि आप में से हजारों लोगों के सामूहिक प्रयास का रिजल्ट है. आपकी प्रतिबद्धता हमें यहां तक ले आई है और इसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं. ये जीत हम सभी की है.

उन्होंने आगे लिखा, यहां हमारी यात्रा उन अनेक लोगों के बलिदानों से प्रशस्त हुई है, जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपना पसीना, आंसू और यहां तक कि अपना जीवन भी दे दिया. उनके बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता. हम उनकी आशाओं और संघर्षों का राजदंड को थामे हुए हैं और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं. आशा और उम्मीद से भरी लाखों आंखें हमें आगे बढ़ाती हैं और हम मिलकर श्रीलंका के इतिहास को फिर से लिखने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि इस सपने को नई शुरुआत से ही पूरा किया जा सकता है. सिंहली, तमिल, मुस्लिम और सभी श्रीलंकाई लोगों की एकता इस नई शुरुआत का आधार है. हम जिस नए पुनर्जागरण की तलाश कर रहे हैं. वह इस साझा ताकत और विजन से उभरेगा. आइए हम हाथ मिलाएं और इस भविष्य को एक साथ आकार दें!

The dream we have nurtured for centuries is finally coming true. This achievement is not the result of any single person’s work, but the collective effort of hundreds of thousands of you. Your commitment has brought us this far, and for that, I am deeply grateful. This victory… pic.twitter.com/N7fBN1YbQA

— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) September 22, 2024

अनुरा ने NPP गठबंधन में लड़ा चुनाव

अनुरा कुमारा दिसानायके ने नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी मार्क्सवादी-झुकाव वाली जनता विमुक्ति पेरेमुना (JVP) पार्टी भी शामिल है. 

बता दें कि 2022 के आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में गोटबाया सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर जन विद्रोह हुआ था. प्रदर्शनकारी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे, जिसके बाद गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था. इस मुश्किल घड़ी में रानिल विक्रमसिंघे ने देश की बागडोर संभाली थी.

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request