हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर ने एक टोल प्लाजा कर्मी को कुचल दिया और इसके बाद बस को लेकर फरार हो गया.
X
बस ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचला
हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया. जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस
फिलहाल घायल टोलकर्मी को आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पर एक कार खड़ी है. कार सवार लोगों से टोल प्लाजाकर्मी की बहस हो रही है. हालांकि, कुछ ही देर में कार सवार टोल प्लाजा से निकल जाता है.
वहीं, कार के पीछे बस को लेकर खड़ा ड्राइवर कार के निकलते ही भगाने लगता है और मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है. सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी ड्राइवर की गिरफ्तारी हो पाई या नहीं इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार... एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी वाहन द्वारा टोलकर्मी की कुचला गया है. इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. बावजूद इसके सरकार की तरफ से टोल प्लाजा कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है.