किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर में जाने की खबर ने सोमवार को फिल्म लवर्स को बहुत खुशी दी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने अनाउंस किया कि ऑस्कर 2024 में 'लापता लेडीज' भारत की ऑफिशियल एंट्री होगी. मगर मंगलवार को रणदीप हुड्डा स्टारर 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के भी ऑस्कर में जाने की खबर आ गई.
अब फिल्म फैन्स में तगड़ा कन्फ्यूजन है कि दोनों में से कौन सी फिल्म आखिर ऑस्कर के लिए जा रही है? क्योंकि हर देश ऑस्कर में अपनी तरफ से एक ही फिल्म चुनकर भेजता है. उस देश की बाकी फिल्में चाहें तो स्वतंत्र रूप से ऑस्कर में जा सकती हैं और फिल्मों को नॉमिनेशन दिला सकते हैं. तो अब सवाल ये है कि क्या 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को ऑस्कर के लिए भेजा गया है?
क्या है कन्फ्यूजन?
'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के प्रोड्यूसर्स में से एक संदीप सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया जिसपर लिखा था, 'ऑस्कर्स 2024 के लिए ऑफिशियली सबमिट'. इस पोस्टर पर छोटे छोटे अक्षरों में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया भी अदा किया गया था.
पोस्ट के साथ कैप्शन में संदीप ने लिखा, 'सम्मानित और विनीत महसूस कर रहा हूं! हमारी फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को ऑफिशियली ऑस्कर के लिए सबमिट कर दिया गया है. इस उल्लेखनीय सराहना के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद. ये सफर अविश्वसनीय रहा है और हम उन सभी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया.' संदीप की इस पोस्ट के बाद ही सारा कन्फ्यूजन शुरू हुआ.
इस कन्फ्यूजन पर फिल्म फेडरेशन ने क्या कहा?
FFI प्रेजिडेंट रवि कोट्टाकरा ने इस मामले को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'उन्हें (सावरकर के मेकर्स को) कोई गलत कम्युनिकेशन प्राप्त हुआ है. मैं इसे लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी करूंगा. इंडिया की तरफ से ऑफिशियली सिर्फ 'लापता लेडीज' को ही भेजा गया है.'
'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के एक और को-प्रोड्यूसर आनंद पंडित को भी ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि फिल्म सबमिट हुई है, मुझे इसके बारे में सोमवार को बताया गया. ऑस्कर्स में जाना बड़ी बात है. जाहिर सी बात है मैं बहुत खुश हूं.' हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर रणदीप हुड्डा ने ऐसी कोई बात सोशल मीडिया पर नहीं कही है.
रणदीप हुड्डा की फिल्म के ऑस्कर में जाने का सच
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को हर साल एक फिल्म चुननी होती है, जिसे ऑफिशियली भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजा जाता है. हर साल रिलीज हुई फिल्मों में से कुछ फिल्में शॉर्टलिस्ट की जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद FFI की ज्यूरी एक फिल्म चुनती है.
इस बार FFI ने 29 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों में से एक फिल्म चुनी है, 'लापता लेडीज' के अलावा इस लिस्ट में 'कल्कि 2898 AD', 'सैम बहादुर', 'एनिमल' और मैदान' जैसी फिल्में शामिल थीं. इन्हीं 29 फिल्मों में से एक 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' भी थी. शायद इसी को लेकर हुए किसी कन्फ्यूजन में संदीप सिंह फंस गए हैं. मगर सच इतना ही है कि ऑस्कर्स 2024 में भारत की ऑफिशियल एंट्री 'लापता लेडीज' ही है.