उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां जर्जर हालत की एक तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई, जिसमें दबकर 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. बिल्डिंग गिरने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एहतियातन घटनास्थल के आस-पास के घरों को भी खाली करा लिया गया है.
यह घटना लोहिया नगर थाना इलाके के जाकिर कॉलोनी की है, जहां ग्राउंड फ्लोर के साथ दो मंजिला बनी एक 35 साल पुरानी बिल्डिंग ढह गई. बताया जा रहा है कि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चला करती थी. यहां कई दुधारू पशु भी बंधे हुए थे और घर के सभी लोग ऊपरी दो मंजिलों में रहा करते थे.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि ये शहर का पुराना इलाका है. यहां की गलियां बहुत ही संकरी है, जिसकी वजह से बड़ी मशीन और बुलडोजर रेस्क्यू के लिए नहीं आ पाए. उनकी जगह नगर निगम की छोटी मशीनों और बुलडोजरों को लाया गया है. बताया जा रहा है कि जबसे मकान गिरा है, तबसे ही बारिश जारी है.
मलबे में फंसे इन लोगों का रेस्क्यू-
1- नईम S/O अलाहुद्दीन, 22 वर्ष- जीवित
2- नदीम S/O अलाहुद्दीन, 26 वर्ष- जीवित
3- साकिब S/O अलाहुद्दीन, 20 वर्ष- जीवित
4- साजिद, 40 वर्ष- मौत
5- सानिया D/O साजिद, 15 वर्ष- मौत
6- साइना W/O साजिद, 38, जीवित (क्रिटिकल)
7- सिमरा D/O शहजाद, 1.5 वर्ष- मौत
8- साकिब S/O साजिद, 11 वर्ष- मौत
9- रीजा D/O साकिब, 7 वर्ष-मौत
10- सोफियां, 6 वर्ष- स्टेबल
11- नफ्फो W/O अलाहुद्दीन, 63 वर्ष- मौत
12- फरहाना W/O नदीम, 20 वर्ष- मौत
13- अलीसा W/O नईम, 18 वर्ष- मौत
14- आलिया, D/O अबीद, 6 वर्ष- मौत
मेरठ के डीएम ने क्या बताया?
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया है कि प्रशासन को बिल्डिंग के अंदर मौजूद जिन 15 लोगों की लिस्ट दी गई थी. उन सभी 15 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. इनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि हम तबतक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखेंगे, जबतक कि मलबा वहां से हट नहीं जाता है.
मेरठ में भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, 10 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि मलबे में दबने वालों में केवल एक पुरुष है, जबकि तीन महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है. इनके अलावा सभी बच्चे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. डीएम ने बताया कि मलबे में कितने जानवरों की मौत हुई है, इसकी संख्या स्पष्ट नहीं है. लोगों के मुताबिक, मलबे में 10 जानवर दब गए थे, लेकिन हमारा फोकस पहले व्यक्तियों को बचाने का है.
सीएम योगी ने लिया था हादसे का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत बचाव की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी है.