प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई में हैं. यहां उनके दौरे का आज पहला दिन था. उन्होंने भारतीय समुदायों से मुलाकात करने के अलावा एक मशहूर मस्जिद का दौरा भी किया. वह बंदर सेरी बेगवान में ओमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे. पीएम का यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक अहम पल रहा. आज के एजेंडे से फ्री होने के बाद पीएम ने पैरालंपिक एथलिटों से भी फोन पर बात की.
पीएम मोदी का दौरा सांस्कृतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की पीएम के एजेंडे का हिस्सा है. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रुनेई पहुंचे हैं. ब्रुनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ब्रुनेई पहुंचे, क्राउन प्रिंस ने किया स्वागत, जानें क्यों ये दौरा अहम
पैरालंपिक एथलिटों से भी की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ब्रुनेई यात्रा के दौरान एजेंडों से फ्री होकर पैरालंपिक एथलिटों से भी बात की. इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया और बात करते हुए तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में लिखा, "ब्रुनेई दारुस्सलाम में दिन के कार्यक्रमों के बाद, हमने अपने पैरालंपिक चैंपियनों को फोन किया और उन्हें बधाई दी." पीएम ने साथ ही कहा, "भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है!"
मशहूर मस्जिद के दौरे पर भी गए प्रधानमंत्री
ब्रुनेई के धार्मिक मामलों के मंत्री पिहिन दातो उस्ताज हाजी आउंग बदरुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री दातो डॉक्टर हाजी मोहम्मद ईशाम ने मशहूर मस्जिद में पीएम मोदी का स्वागत किया.
1958 में निर्मित सुल्तान ओमर अली सैफुद्दीन मस्जिद सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर भी है. यह मस्जिद ब्रुनेई के 28वें सुल्तान के नाम पर है और इसकी स्ट्रक्चर मुगल से प्रेरित है. मस्जिद की ईमारत में शांघाई ग्रेनाइट और इटेलियन संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: ब्रुनेई... एक ऐसा मुस्लिम देश, जहां का सिर्फ एक नोट भारत के हजारों के बराबर है!
मस्जिद में आकर्षक स्टेन ग्लास डिटेलिंग भी है, जो विजिटर्स को आकर्षित करती है. इसका 52-मीटर ऊंचा मीनार केंद्रीय बंदर सेरी बेगवान का सबसे ऊंचा मीनार है, जो ब्रुनेई की समृद्ध इस्लामिक विरासत को दर्शाता है. अपने दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की और भारत और ब्रुनेई के बीच कल्चरल एक्सचेंज पर जोर दिया.