ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले को लेकर लोगों में उबाल है. वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. विपक्ष महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. विपक्ष का आरोप है कि बदलापुर का वह स्कूल जहां दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न हुआ, उसे ट्रस्टियों द्वारा चलाया जा रहा था. ये ट्रस्टी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) से जुड़े थे. पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी हमला करते हुए कहा था कि उन्हें पता चला है कि स्कूल ट्रस्टियों द्वारा चलाया जा रहा था, जो बीजेपी से जुड़े थे और आरोपी चाहे जिस भी पार्टी का हो, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि मामले के लिए नियुक्त किए जा रहे विशेष लोक अभियोजकों का बीजेपी से कनेक्शन हैं और उन्होंने चुनाव भी लड़ा था. अगर मामला दबा दिया गया तो कौन जिम्मेदार होगा. वडेट्टीवार यहां उज्ज्वल निकम के बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने मामले के लिए उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई है.
एक अन्य नेता अजय मुंडे ने दावा किया कि स्कूल समिति में सचिव तुषार आप्टे भाजपा पदाधिकारी हैं. सोशल मीडिया पर एक बैनर वायरल है, जिसमें तुषार आप्टे की तस्वीर है, जिसमें कहा गया है कि वे अंबरनाथ जिले के जनकल्याण समिति (लोक कल्याण) के अध्यक्ष हैं. एक अन्य वायरल पोस्ट में आरोप है कि पुलिस आप्टे की सुरक्षा कर रही थी, इसीलिए 12 घंटे तक मामला दर्ज नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र कांग्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा कि ये स्कूल भाजपा से जुड़ा हुआ है, बैनर पर लिखा था कि लोगों को भीख नहीं, बल्कि सुरक्षा चाहिए.
जब आजतक की टीम ने इन दावों की पड़ताल की और स्कूल की वेबसाइट खंगाली तो सामने आया कि पदाधिकारियों और ट्रस्टियों के नाम दिए गए हैं. इसमें उदय कोटवाल अध्यक्ष हैं, तुषार आप्टे स्कूल चलाने वाले ट्रस्ट के सचिव हैं. आजतक ने तुषार आप्टे के फेसबुक पेज को खंगाला तो तुषार आप्टे द्वारा पोस्ट किया गया एक बैनर मिला, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वे अंबरनाथ भाजपा की जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं. एक अन्य बैनर में दर्शाया गया है कि उनके भाई चेतन आप्टे बदलापुर शहर के नगर उपाध्यक्ष हैं, एक और बैनर मिला, जिसमें तुषार आप्टे बदलापुर विधायक किसन कथोरे को बधाई दे रहे हैं और एक अन्य बैनर में उदय कोतवाल भी दिख रहे हैं.
इस बीच बुधवार को बदलापुर थाने का दौरा करने गईं भाजपा नेता चित्रा वाघ ने कहा कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्कूल भाजपा सदस्यों का है, लेकिन सच्चाई यह है कि स्कूल ट्रस्ट में सभी दलों के सदस्य हैं और स्कूल वर्ष 1965 से वहां है और हर पांच साल में ट्रस्ट के सदस्य बदल जाते हैं.
स्कूल और कॉलेज के ट्रस्टी
- उदय सुरेश कोटवाल. अध्यक्ष
- जनार्दन भगजी घोरपड़े, उपाध्यक्ष
- तुषार शरद आप्टे, सचिव
- विवेक प्रभाकर मुले, संयुक्त सचिव
- रघुनाथ महादु पाटिल. कोषाध्यक्ष
- मनोहर हरिश्चंद्र अंबावने, सदस्य
- नंदकिशोर गोपाल पाटकर, सदस्य
- उदय रामचंद्र केलकर, सदस्य
- रामचंद्र पंढरीनाथ शेटे, सदस्य
- संजय अनंत गायकवाड़, सदस्य
- हरिश्चंद्र चांगो भोईर, सदस्य
इनमें से नंदकिशोर पाटकर भाजपा महाराष्ट्र के महाराष्ट्र प्रदेश प्रबंध समिति के मनोनीत सदस्य हैं, वे पहले कुकगांव बदलापुर नगर परिषद के नगर निकाय अध्यक्ष थे. जबकि तुषार आप्टे भाजपा के अंबरनाथ जिले के लोक कल्याण समिति अध्यक्ष हैं. हमने ट्रस्टियों, अध्यक्ष और सचिव से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया है, उनमें से कई ने अपने फोन बंद कर लिए हैं. सभी पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास जारी है.