टेलर स्विफ्ट ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, ' मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को अपना वोट दूंगी. मैं हैरिस को वोट कर रही हूं क्योंकि वह अधिकारों के लिए लड़ती हैं...'
X
टेलर स्विफ्ट ने दिया कमला हैरिस को समर्थन.
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसको लेकर रिपबल्किन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस लगातार प्रचार कर रही हैं. दोनों के बीच बुधवार को डिबेट भी हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. लेकिन इस डिबेट के बाद कमला हैरिस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कमला हैरिस को मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने समर्थन दे दिया है. . टेलर स्विफ्ट ने एक इंस्टा पोस्ट में इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कमला को सपोर्ट करने का इसलिए सोचा क्योंकि वह 'उन अधिकारों के लिए लड़ती हैं जिन पर मेरा विश्वास है.'
इंस्टा पोस्ट में क्या बोलीं टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'आप में से कई लोगों की तरह मैंने आज रात बहस देखी. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो यह इन उम्मीदवारों के रुख के बारे में जानने का एक बढ़िया समय है. मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को अपना वोट दूंगी. मैं हैरिस को वोट कर रही हूं क्योंकि वह अधिकारों के लिए लड़ती हैं. मुझे लगता है कि वह एक स्थिर, प्रतिभाशाली नेता हैं और मेरा मानना है कि अगर हम अराजकता के बजाय शांति से आगे बढ़ते हैं तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. मैं उनके साथी टिम वाल्ज के चुने जाने से भी बहुत खुश हूं, जो दशकों से LGBTQ+ अधिकारों, IVF और एक महिला के अपने शरीर पर अधिकार के लिए लड़ते रहे हैं.'
ट्रंप पर क्या बोलीं...
टेलर ने लिखा, 'हाल ही में मुझे पता चला कि मेरा नाम डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के रूप में जोड़ा गया है. जो कि पूरी तरह से फेक था. इसने असल में एआई के बारे में मेरे डर और गलत सूचना फैलाने के खतरों को जगा दिया. इसने मुझे इस निष्कर्ष पर पहुंचाया कि मुझे एक मतदाता के रूप में इस चुनाव के लिए अपनी असल सोच के बारे में बहुत ट्रांसपेरेंट होने की जरूरत है. गलत सूचना से निपटने का सबसे आसान तरीका सच्चाई है.'
टेलर का हैरिस को समर्थन क्यों ट्रंप के लिए झटका
टेलर स्विफ्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. फोर्ब्स कि लिस्ट के अनुसार, वह दुनिया की पांचवीं सबसे प्रभावशाली महिला हैं. अमेरिका में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
पहले भी ट्रंप का कर चुकी हैं विरोध
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब टेलर स्विफ्ट ने ट्रंप का विरोध किया हो. पिछले चुनाव में भी उन्होंने ट्रंप को नस्लवादी बताते हुए बाइडेन के समर्थन में पोस्ट की थी. इससे पहले 2018 में भी स्विफ्ट ने डेमोक्रेट उम्मीदवारों के पक्ष में पोस्ट की थी. वहीं, एक सर्वे में सामने आया था कि सिंगर टेलर स्विफ्ट बाइडेन को दोबारा राष्ट्रपति बनाने के लिए एक कैंपेन चला रही थीं.हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई थी. ट्रंप ने भी टेलर स्विफ्ट पर कई बार हमला बोला है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने स्विफ्ट की सुंदरता पर भी सवाल उठाए थे.
डिबेट में आमने-सामने थे ट्रंप-हैरिस
बुधवार को कमला हैरिस और ट्रंप के बीच पहली बार डिबेट हुई है. इस चर्चा में इकोनॉमी, अप्रवासी नीति, विदेश नीति, अबॉर्शन, स्वास्थ्य सेवा और अन्य विषयों को उठाया गया. इसे ABC न्यूज ने होस्ट किया था.