Royal Enfield ने आखिरकार लंबे वक्त के बाद अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल Classic 350 को बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने अपनी नई क्लॉसिक 350 को घरेलू बाजार में बाजार में आधिकारिक तौर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक बाइक में कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स, कलर और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई क्लॉसिक 350 की शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है.
Royal Enfield Classic 350 के कलर वेरिएंट्स:
नई क्लॉसिक 350 पांच नए वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड शामिल हैं. ये बाइक कुल 7 रंगों में आ रही है. यानी ग्राहकों को कई अलग-अलग कलर ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा.हेरिटेज वेरिएंट में दो रंग होंगे - मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू. हेरिटेज प्रीमियम मेडेलियन ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि सिग्नल वेरिएंट कमांडो सैंड में उपलब्ध होगा.
डार्क वेरिएंट गन ग्रे (कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्लैक की डुअल-टोन स्कीम) और स्टील्थ ब्लैक (ब्लैक ऑन ब्लैक स्कीम) कलर ऑप्शन में आएगा. इसके अलावा टॉप-स्पेक मॉडल एमराल्ड में क्रोम और कॉपर पिनस्ट्रिप के साथ रीगल ग्रीन कलर का ऑप्शन मिलेगा.
पावर और परफॉर्मेंस:
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. ये बाइक पहले की ही तरह 349 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलिंडर 'J' सीरीज इंजन के साथ आती है. ये इंजन 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी इसके कुछ वेरिएंट्स को अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर के साथ पेश कर रही है. जो इसके रेट्रो लुक को थोड़ा मॉर्डन टच देते हैं.
Royal Enfield Classic 350 के वेरिएंट्स और कीमत:
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
हेरिटेज | 1,99,500 रुपये |
हेरिटेज प्रीमियम | 2.04 लाख रुपये |
सिग्नल्स | 2.16 लाख रुपये |
डार्क | 2.25 लाख रुपये |
क्रोम | 2.30 लाख रुपये |
फीचर्स में क्या है ख़ास:
Classic 350 का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है. कंपनी ने इसके रेट्रो-लुक को बरकरार रखा है. बड़े मडगार्ड, मेटल फ्यूल टैंक और उन पर दौड़ते रेट्रो लाइंस इसे ख़ास बनाते हैं. हालांकि इसमें अब LED लाइटिंग को शामिल किया गया है जो आपको हेडलाइट, टेल-लाइट, इंडिकेटर और पायलट लाइट पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा गियर-पोजिशन इंडिकेटर और स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के डार्क और एमराल्ड वेरिएंट में एडजस्टेबल लीवर और LED विंकर्स के साथ स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में ट्रिपर पॉड मिलता है. ट्वीन डाउनट्यूब स्पिन फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में 41 मिमी का टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में गैस चार्ज्ड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. लोअर वेरिएंट में सिंगल डिस्क और ड्रम ब्रेक का कॉम्बीनेशन मिलता है. जबकि हायर वेरिएंट में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है.
पिछले मॉडल से क्या बदला:
पिछले मॉडल की तुलना में नई क्लॉसिक 350 में यही अंतर है कि अब ये बाइक केवल सिंगल-चैनल एबीएस के साथ नहीं आ रही है, तथा जिन वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक था, उन्हें अब बंद कर दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक के वेरिएंट्स के नाम भी बदल दिए हैं. पिछले मॉडल की तुलना में बाइक की कीमत में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये थी. यानी अब बेस मॉडल तकरीबन 6,500 रुपये महंगा हो गया है.