हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एक तरफ बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने इस चुनाव में अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है.
चुनौतियां कई हैं. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से विपक्ष मजबूत स्थिति में है. परिवारवाद के आरोप तो हैं ही साथ ही किसानों के लिए एमएसपी पर गारंटी का मुद्दा भी है. आजतक के नए शो 'CM साहब' में अंजना ओम कश्यप ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से खास बातचीत की और चुनावी चुनौतियों को लेकर सवाल पूछे.
सीएम सैनी ने परिवारवाद के आरोपों पर दिया जवाब
मुख्यमंत्री सैनी से पूछा गया कि बीजेपी कहती है कि हम परिवारवाद के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतरते हैं और आप परिवारों को ही टिकट देते हैं. जवाब में उन्होंने कहा, 'परिवारवाद आप किसको मानते हैं. परिवारवाद तो राहुल हैं, प्रियंका हैं, सोनिया गांधी हैं. मैं एक गरीब परिवार का बेटा, मुझे हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया, जिसका कोई बैकग्राउंड भी नहीं था उसको गरीब घर से उठाकर मुख्यमंत्री बना दिया. क्या कांग्रेस के अंदर इसकी कल्पना की जा सकती थी, क्या कोई सोच सकता था. ये सोच अगर संभव हो सकती है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के अंदर कि जो कार्यकर्ता काम करेगा, ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है उसको पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी. ये भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.'
'विनेश को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस'
उनसे पूछा गया, पहलवानों के मु्द्दे पर बीजेपी पहले ही घिरी हुई थी और अब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, क्या ये बीजेपी के लिए झटका नहीं है? सीएम सैनी ने जवाब दिया, 'वो हमारे खिलाड़ी हैं. हमारे हरियाणा के हीरे हैं. वो हमारे देश की शान हैं. वो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है लेकिन कांग्रेस राजनीति करती है.'
'खिलाड़ी का हौसला बढ़ाना हमारी ड्यूटी'
उन्होंने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनीति नहीं होनी चाहिए. आज हुड्डा साहब भी इस तरह का स्टेटमेंट देते हैं कि अगर मेरे पास विधायक होते तो मैं राज्य सभा भेज देता. हुड्डा साहब को तब तो दिखाई नहीं दिया जब हमारे युवा खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आए थे. तब ये सरकार में थे, तब तो इनके ध्यान में नहीं आया कि उनको राज्य सभा भेजना है. ये राजनीति करते हैं.'
विनेश फोगाट को इनाम के ऐलान पर उन्होंने कहा, 'अगर हमारे युवा खिलाड़ी का हौसला गिर रहा है तो ये हमारी ड्यूटी बनती है कि अपने खिलाड़ी का हम हौसला बढ़ाएं और तभी मैंने यह घोषणा की. हमारी बेटी हमारी शान है. उसने दुनिया के अंदर भारत का नाम चमकाया है.'
एमएसपी के मुद्दे पर क्या बोले CM सैनी?
किसानों को एमएसपी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा हरियाणा धान का कटोरा माना जाता है. सबसे ज्यादा धान का प्रोडक्शन हमारे हरियाणा का किसान ही करता है. चूंकि ये सारा विषय केंद्र से संबंधित है. केंद्र इसे खरीदता है, 2300 रुपये का भाव जो लगातार हर वर्ष बढ़कर आता है, इस बार वो 2300 रुपये प्रति क्विंटल है. सरकार उसको खरीदने का काम कर रही है.'
उन्होंने कहा, 'हमने ई-मंडी भी यहां शुरू की है. ई-मंडी के साथ-साथ हमने अगर किसान की खाते में पैसा पहुंचने में एक हफ्ते से ज्यादा की देरी होती है तो उसको ब्याज देने का काम भी हरियाणा सरकार करती है. यह पैसा किसान के खाते में सीधे पहुंचता है.'