Apple iPhone 16 Launch Event Live: इवेंट शुरू, लॉन्च हो रहे हैं नए iPhones

1 week ago 5

Munzir Ahmad | नई दिल्ली | 09 सितंबर 2024, 11:27 PM IST

Apple iPhone 16 Launch Event 2024 Live Updates: ऐपल इस इवेंट में iPhone 16 Series लॉन्च कर रहा है. इसके अलावा Apple Watch की नई सीरीज भी लॉन्च होगी. हम आपको लॉन्च की हर अपडेट यहां लाइव देंगे. यहां आप आसान शब्दों में आप iPhone 16 सीरीज के तमाम नए फीचर्स और हार्डवेयर के बारे में बताएंगे.

Apple अपने इस स्पेशन इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro लॉन्च कर रहा है. इसके अलावा Apple Watch की नई सीरीज भी पेश की जा रही है. इस बार डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन कंपनी Apple Intelligence को लेकर बड़े दावे कर सकती है. पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी इस इवेंट में ज्यादा AI पर फोकस कर रही है. 

11:27 PM (एक मिनट पहले)

Apple Intelligence

Posted by :- Munzir Ahmad

11:25 PM (3 मिनट पहले)

Apple Intelligence शानदार फीचर, लेकिन भारत में फिलहाल नहीं आएगा

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence भी दिया गया है. ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा. इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है. गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को भी ऐपल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा. Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है. होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे.

11:21 PM (7 मिनट पहले)

iPhone 16, iPhone 16 Plus Screen Size

Posted by :- Munzir Ahmad

11:20 PM (8 मिनट पहले)

iPhone 16 में A18 चिपसेट

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार कंपनी ने नॉन प्रो iPhone में भी नया प्रोसेसर दिया है. पिछली बार कंपनी ने नॉन प्रो आईफोन मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर दिया था. इस बार iPhone 16 में 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला Apple A18 चिपसेट दिया गया है जिसमें 6 कोर्स हैं.

11:18 PM (10 मिनट पहले)

iPhone 16 में डायनैमिक आईलैंड

Posted by :- Munzir Ahmad

11:17 PM (11 मिनट पहले)

iPhone 16 Design

Posted by :- Munzir Ahmad

11:16 PM (12 मिनट पहले)

iPhone 16 सीरीज में एक डेडिटेकेटेड कैमरा बटन, कैमरा प्लेसमेंट नया

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 में एक नया बटन ऐड किया गया है. इसे कैमरा ऐक्टिवेट करने के लिए यूज किया जाएगा. इस बार कंपनी ने पहले से थोड़ा अलग कैमरा प्लेसमेंट दिया है, लेकिन इस डिजाइन का फोन कंपनी ने पहले भी लॉन्च किया है जिसमें ऐसे ही कैमरा प्लेसमेंट दिया गया है. 

11:09 PM (19 मिनट पहले)

Hearing Protection, Hearting Test, Hearing Aid

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने AirPods Pro में कई हेल्थ फीचर्स दिए हैं. इनमे से हियरिंग लॉस फीचर के लिए कंपनी ने हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से पार्टनर्शिप भी किया है. HQ चिप में मशीन लर्निगं का यूज किया गया है जिससे यूजर्स को Hearing Protection मिलेगा. इसमें Hearing Test का भी फीचर दिया गया है. दरअसल ये हेल्थ फीचर है जो ये बताएगा की आपकी हियरिंग कैसी है. अगर कोई हियरिंग लॉस है तो ये आपको बताएगा. 

11:05 PM (23 मिनट पहले)

AirPods 4 Price

Posted by :- Munzir Ahmad

11:04 PM (24 मिनट पहले)

बातचीत के दौरान AirPods की आवाज खुद होगी कम

Posted by :- Munzir Ahmad

म्यूजिक सुनते हुए आस पास के किसी शख्स से बात करनी है तो ऐसे में नए AirPods खुद से ऑडियो कम कर देगा ताकि आप बातचीत कर सकें. इसे ऐडेप्टिव नॉयज कैंसिलेशन का ही एक्स्टेंशन कहा जा सकता है. हाल ही में सैमसंग ने Galaxy Buds लॉन्च किए थे जिसमें सायरन डिटेक्शन फीचर दिया गया है. सायरन की आवाज आते ही ऑडियो लेवल कम हो जाता है. 

11:02 PM (26 मिनट पहले)

AirPods 4 हुए लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

कंपनी ने H2 चिप के साथ नए Airpods को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये उनका अब तक का बेस्ट Airpods है. इसका इस्तेमाल करके आप Siri का इस्तेमाल कर सकते हैं. Siri से बातचीत में आप सिर को मूव करके कमांड दे पाएंगे. इसके अलावा आपको बेहतरीन नॉयस कैंसिलेशन मिलेगा, जो आस पास से शोर को चुटकियों में दूर करेगा. इसमें आपको Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 129 डॉलर से शुरू होती है. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी. 

Airpods 4

11:01 PM (27 मिनट पहले)

Apple Watch Ultra Price

Posted by :- Munzir Ahmad

10:58 PM (30 मिनट पहले)

Apple Watch Ultra 2 हुई लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch Ultra 2 को भी कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको पूरानी Apple Watch Ultra 2 वाला ही डिजाइ लैंग्वेज मिलता है. कंपनी ने इस बार Satin Black कलर ऑप्शन दिया है. इसमें आपको Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा. ये पहला मौका है जब कंपनी ने Apple Watch Ultra को एक से ज्यादा कलर में लॉन्च किया है. 

10:57 PM (31 मिनट पहले)

Apple Watch Ultra Features

Posted by :- Munzir Ahmad

10:56 PM (32 मिनट पहले)

देखें Apple Watch Ultra 2 का डिजाइन

Posted by :- Munzir Ahmad

10:51 PM (37 मिनट पहले)

Apple Watch Series 10 Price

Posted by :- Munzir Ahmad

10:49 PM (39 मिनट पहले)

S10 चिप पर करेगी काम

Posted by :- Abhishek Mishra

परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस वॉच में S10 चिप का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश फीचर्स मिलेंगे. ये क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस होगी. इस पर आप डबल टैप जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. ये डिवाइस WatchOS 11 के साथ आएगा. इसमें आपको कई मशीन लर्निंग फीचर मिलेंगे. कंपनी स्लीप से जुड़ा नया फीचर भी दिया है, जिससे यूजर्स बेहतर मॉनिटरिंग कर पाएंगे. इसकी कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी.

Apple watch 10

10:47 PM (41 मिनट पहले)

Apple Watch Series 10 में आपको फास्ट चार्जिंग मिलेगी

Posted by :- Abhishek Mishra

इसमें आपको ऐपल की सबसे फास्ट वॉच चार्जिंग मिलेगी. आप इसे 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. ये वॉच वजन में भी हल्की है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें आपको टाइटेनियम वॉच का ऑप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने इसे टाइटेनियम केस के साथ भी पेश किया है. इसे भी आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. इसमें आपको नए स्ट्रैप दिए जाएंगे. 

apple watch 10

10:47 PM (41 मिनट पहले)

Samsung के बाद Apple Watch में भी Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर

Posted by :- Munzir Ahmad

हाल ही में सैमसंग ने अपनी Galaxy Watch Ultra में Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर दिया है. अब ऐपल ने भी इसे अपनी वॉच में लाने का ऐलान किया है. 

10:46 PM (42 मिनट पहले)

Apple Watch Series 10 लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch Series 10 में कंपनी ने अपनी किसी भी वॉच से बड़ा डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ऐलुमिनियम केस का इस्तेमाल किया है. ये ब्रांड की सबसे पतली स्मार्टवॉच है. इसमें नए वॉच फेस दिए गए हैं. ये 50 मिटर तक वॉटर रेजिस्टेंट हैं. 

10:45 PM (43 मिनट पहले)

Apple Watch Series 10 - Apple Watch Ultra 2

Posted by :- Munzir Ahmad

10:37 PM (51 मिनट पहले)

इवेंट की शुरुआत Apple Watch से हुई है

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple CEO Tim Cook ने इवेंट की शुरुआत Apple Watch से की है. उन्होंने बताया कि किस तरह से दुनियाभर के लोग उन्हें ऐपल वॉच के बारे में लिखते रहते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट को और ज्यादा महत्वपूर्ण बना रही है. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 10 को पेश किया है. कंपनी का कहना है इस वॉच में उनका सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है. 

10:33 PM (55 मिनट पहले)

शुरू हुआ साल का सबसे बड़ा Apple Event

Posted by :- Abhishek Mishra

कुछ ही वक्त में iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगी और इसका इंतजार खत्म होगा. ऐपल ने अपने सितंबर इवेंट की शुरुआत कर दी है और स्क्रीन पर टिम कुक आ चुके हैं. 

10:22 PM (एक घंटा पहले)

पहली बार सोमवार को Apple लॉन्च कर रहा iPhone

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple पहली बार सोमवार के दिन iPhones लॉन्च कर रहा है. इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल, 10 सितंबर यानी मंगलवार को अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट होने वाली है. ऐपल या कोई भी ब्रांड नहीं चाहेगा कि साल के उसके सबसे बड़े इवेंट के दिन कोई दूसरी बड़ी खबर हो. इसी वजह से कंपनी एक दिन पहले यानी सोमवार को अपना इवेंट कर रही है.

10:11 PM (एक घंटा पहले)

iPhone 16 के लॉन्च होते ही सस्ते हो जाएंगे पुराने iPhone मॉडल्स

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 सीरीज लॉन्च के साथ ही कुछ पुराने मॉडल्स सस्ते हो जाएंगे. कंपनी इवेंट के बाद पिछले साल के iPhones पर डिस्काउंट का ऐलान करती है. 

10:08 PM (एक घंटा पहले)

Apple GlowTime Event

Posted by :- Munzir Ahmad

हर बार की तरह इस बार भी Apple ने अपने स्पेशल इवेंट का नाम रखा है. इस बार Glow Time रखा गया है और ऐपल के लोगो में कई रंग दिख रहे हैं. ये देखने में Siri के एनिमेशन की तरह लग रहा है. इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि ये सिर्फ AI के लिए यूज किया गया है. 

10:06 PM (एक घंटा पहले)

Apple iPhone 16 Launch Event

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Event की शुरुआत होेने ही वाली है. ऐपल हेड्क्वॉर्टर Apple Park से इवेंट लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी नए iPhones लॉन्च करेगी. चार मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है. इनमे iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. 

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request