हर 10 में से 9 ईरानी मिसाइल फेल! इजरायल अपने इन 6 'महाअस्त्रों' से दुश्मन को करता है नाकाम

2 months ago 20

गुब्बारे में रखा बम, क्रूज या बैलिस्टिक मिसाइल, रॉकेट्स या ड्रोन... किसी भी तरह के माध्यम से इजरायल पर हवाई हमला आसान नहीं है. दुश्मन 100 मिसाइलें दागेगा. 90 तो आसमान में ही खत्म हो जाएंगी. इजरायल के पास कई लेयर वाली हवाई सुरक्षा कवच है. जिसे डिफेंस की भाषा में एयर डिफेंस सिस्टम कहते हैं. 

इजरायल के पास ऐसे छह महाअस्त्र हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह के टारगेट्स और रेंज के लिए किया जाता है. इनके रहते हुए इजरायल का ज्यादा नुकसान कर पाना मुश्किल है. इन छह डिफेंस सिस्टम की बदौलत इजरायल अपनी सुरक्षा करता है. ये अलग-अलग रेंज और तकनीकों पर काम करते हैं.  

यह भी पढ़ें: South Korea की नई Hyunmoo-V मॉन्स्टर मिसाइल, 9 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, जानिए इसकी ताकत

लाइट ब्लेड... छोटे हथियारों पर हमले के लिए 

Israel 6 Air Defense System

इजरायल का सबसे विचित्र एयर डिफेंस सिस्टम. गाजा सीमा पर तैनात है. यह लेजर एयर डिफेंस सिस्टम है. इससे खतरनाक गुब्बारों, पतंगों, छोटे ड्रोन्स, रॉकेट, मोर्टार और तोप के गोलों को मार गिराते हैं. इसे चार साल पहले इजरायल ने तैनात किया था. इसे ऑप्टी डिफेंस कंपनी ने बनाया. 

आयरन बीम... ताकतवर लेजर से राख होते दुश्मन रॉकेट

पिछली साल पहली बार इजरायल ने Iron Beam Laser Point Defence System को एक्टिवेट किया था. यह सिस्टम काफी दूर से ही ड्रोन्स, रॉकेट्स, मिसाइल, मोर्टार को निशाना बना लेता है. इस हथियार को पूरे देश में तैनात किया गया है. इसकी अधिकतम क्षमता 10 km है. 

यह भी पढ़ें: Satan-2 ICBM: रूस की सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल का परीक्षण फेल, लॉन्च पैड तबाह

Israel 6 Air Defense System

आयरन बीम से जब एक लेजर निकल कर दुश्मन पर हमला करती है. तब उसकी लागत आती है 2000 डॉलर यानी 1.66 लाख रुपए. जबकि, आयरन डोम से निकलने वाली एक मिसाइल की कीमत 8 लाख रुपए है. इसमें गोलियां, गोले या रॉकेट नहीं होते. इसलिए जितना मन करे उतना दागो. 

आयरन डोम... इजरायल की सबसे भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम

Iron Dome इजरायल का बनाया हुआ दुनिया का सबसे सटीक और कारगर एयर डिफेंस सिस्टम. 2011 में इजरायल ने Iron Dome को अपने देश में तैनात किया. तब से यह हवाई रक्षा प्रणाली इजरायल के लोगों दुश्मन की मिसाइलों और रॉकेट हमलों से बचा रहा है. वह भी 90 फीसदी सटीकता के साथ. 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर का महीना होगा भारत के लिए अजीब... औसत से ज्यादा बारिश और भयानक गर्मी का अनुमान

Israel 6 Air Defense System

इसे बनाने की शुरूआत 2006 में हुई, जब हिजबुल्लाह आतंकियों ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. सैकड़ों लोग मारे गए. काफी ज्यादा नुकसान हुआ. इसके बाद इजरायल ने स्वदेशी मिसाइल डिफेंस शील्ड (Missile Defence Shield) बनाया. उसे नाम दिया आयरन डोम. अब इसकी रेंज 250 वर्ग किलोमीटर है. 

यह अब दो दिशाओं से आने वाले दुश्मन रॉकेटों पर हमला कर सकता है. मिसाइल फायरिंग यूनिट में तामीर इंटरसेप्टर मिसाइल होती है. जो इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर्स से लैस होती है. स्टीयरिंग फिन्स लगी होती है. एक बैट्री में तीन-चार लॉन्चर होते हैं. हर लॉन्चर में 20 मिसाइलें होती हैं.

यह भी पढ़ें: ईरान की शहाब-बावर के सामने इजरायल का Arrow और आयरन डोम... मिसाइल पावर में कौन भारी?

डेविड स्लिंग... आयरन डोम का दमदार साथी है ये हथियार  

Israel 6 Air Defense System

इजरायल का ताकतवर मध्यम से लंबी दूरी वाली हवाई सुरक्षा प्रणाली. डेविड स्लिंग को मैजिक वांड (Magic Wand) भी कहते हैं. यह सतह से हवा में मार करने वाली और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर है. इसे इजरायल और अमेरिका ने मिल कर बनाया है. इससे आमतौर पर ड्रोन्स, टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल, रॉकेट्स और क्रूज मिसाइलों को मार कर गिराया जा सकता है. या फिर हवा में नष्ट कर दिया जाता है. 

40 से 300 किलोमीटर दूर से आने वाले हथियारों को नष्ट कर सकती है डेविड स्लिंग मिसाइल. यह दो स्टेज की मिसाइल है. इसकी गति 9261 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह इजरायल के कई लेयर वाली एयर डिफेंस सिस्टम का प्रमुख हिस्सा है. आयरन डोम के साथ मिलकर यह इजरायल की राजधानी तेल अवीव की सुरक्षा में तैनात है. 

यह भी पढ़ें: आर्मी-एयरफोर्स में इजरायल भारी तो टैंक ईरान के पास ज्यादा... जानिए दोनों की मिलिट्री में कितना दम

एरो-2 ... 9000 km/hr की स्पीड से दुश्मन की तरफ बढ़ती है

Israel 6 Air Defense System

इजरायल की एरो मिसाइल फैमिली. इसे हत्ज (Hetz) नाम से भी बुलाते हैं. मिसाइल का वजन 1300 kg है. इसके तीन वैरिएंट्स हैं. जो 22 से 23 फीट ऊंचे हैं. इन मिसाइलों में विग्ंस भी हैं, ताकि हवा में ग्लाइड करते समय दिक्कत न हो. इनमें 150 kg वॉरहेड लगाते हैं. जो डायरेक्टेड हाई एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन होता है.   

यह एक दो स्टेज का सॉलिड प्रोपेलेंट वाली मिसाइल है. जो वायुमंडल के बाहर तक जाने की क्षमता रखती है. इसकी गति ही सबसे खतरनाक है. एक घंटे में 9000 किलोमीटर की स्पीड. इसे दागने के लिए ट्रक जैसे वाहन का इस्तेमाल होता है. जिसमें छह कैनिस्टर होते हैं. उनमें से ही ये मिसाइलें निकलती हैं. 

यह भी पढ़ें: Agni-4 Missile: भारत ने किया परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, इससे डरते हैं चीन-PAK

एरो-3... अंतरिक्ष में किसी भी सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता

Israel 6 Air Defense System

एरो-3 मिसाइल सिस्टम इजरायल को वायुमंडल के ऊपर से सुरक्षा देने के लिए बनाई गई मिसाइल है. इजरायल की सरकार ने कभी यह नहीं बताया कि इसकी मारक क्षमता, गति और सटीकता कितनी है. लेकिन दावा किया है कि यह एरो-2 मिसाइल से ज्यादा तेज गति में चलती है. अंतरिक्ष में किसी भी सैटेलाइट को मार गिराने में सक्षम है. इसे इजरायल की सुरक्षा में 2017 से तैनात कर दिया गया है. इस मिसाइल की बदौलत इजरायल दुनिया के गिने-चुने देशों में शामिल हो चुका है, जिनके पास अंतरिक्ष में उड़ रहे सैटेलाइट्स को मार गिराने की क्षमता है. 

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request