Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनियों ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है. नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो रही है. कंपनियों ने एक या दो रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बदलाव नहीं किया है बल्कि पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है.
ऐसे में कंज्यूमर्स के सामने एक बड़ी चुनौती है अपने रिचार्ज प्लान्स को लेकर. जियो और एयरटेल ने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है. हालांकि, प्रीपेड यूजर्स के पास 3 जुलाई से पहले तक एक खास मौका है.
क्या कर सकते हैं यूजर्स?
अगर आप कम कीमत में अपनी सर्विस को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो एडवांस में रिचार्ज कर सकते हैं. यानी आप अपने मौजूदा प्लान के खत्म होने से पहले ही नया रिचार्ज कर सकते हैं. कई लोगों का सवाल होता है कि क्या उन्हें इस स्थिति में पूरी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Jio ने दिया एक और झटका, हटा दिए दो सस्ते रिचार्ज, सभी प्लान्स में नहीं मिलेगा Unlimited 5G
यानी उन्हें पुराने और नए दोनों प्लान्स की पूरी वैलिडिटी का बेनिफिट मिलेगा. Airtel और Jio दोनों ने ही अपने वेबसाइट पर इसका जवाब दिया है. आप एडवांस रिचार्ज कर सकते हैं और आपको इसका पूरा फायदा मिलेगा. एयरटेल ने ये भी कहा है कि 730 दिनों से ऊपर की वैलिडिटी के लिए ये नियम लागू नहीं होगा.
इसके ऊपर आपको फायदा नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप चाहें तो पुराने रिचार्ज की कीमत पर ही अपने कनेक्शन को लंबे समय तक एक्टिव रख सकते हैं. आप इन कंपनियों के लॉन्ग टर्म प्लान्स को खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फोन चलाना होगा महंगा, रिचार्ज की कीमतें बढ़ी, Jio और Airtel के नए प्लान्स की पूरी लिस्ट
कितना हुआ कीमतों में इजाफा?
Jio और Airtel दोनों ने अपने तमाम रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है. Jio का मंथली प्लान अब 189 रुपये से शुरू होगा, जो पहले 155 रुपये में आता था. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान को आप 2 जुलाई तक 155 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं ऐनुअल प्लान की कीमत 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गई है. इसे भी आप 2 जुलाई तक पुरानी कीमत पर ही खरीद सकते हैं. 3 जुलाई से ये नई कीमत पर उपलब्ध होंगे.
ऐसा ही एयरटेल के साथ भी है. कंपनी का मंथली प्लान अब 179 रुपये के बजाय 199 रुपये में आएगा. वहीं ऐनुअल प्लान की कीमत 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गई है. आप 2 जुलाई तक इन सभी प्लान्स को पुरानी कीमत पर खरीद सकेंगे.