सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया, देखें VIDEO

7 months ago 14

दिल्ली-NCR की पहली बारिश ने आम जनता के साथ-साथ 'माननीयों' के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में रहने वाले दिग्गज नेता भी बारिश की मार से अछूते नहीं हैं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार सुबह सामने आया, जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बारिश का पानी भर गया और उन्हें संसद जाने के लिए अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक जाना पड़ा.

दरअसल, शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली में हुई बारिश से सपा सांसद रामगोपाल यादव के घर में पानी भर गया. पार्लियामेंट का सत्र चलने के कारण रामगोपाल जब संसद जाने के लिए घर से निकले तो घर के अंदर तक पानी भरा होने के कारण उनके स्टाफ के कर्मचारियों को उन्हें गोद में उठाना पड़ा. कर्मचारी उन्हें गोद में उठाकर लाए और कार में बैठाया. इसके बाद कहीं जाकर रामगोपाल यादव संसद के लिए रवाना हो सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड, कहीं पेड़ गिरे-कहीं सड़कें लबालब

VIDEO: रामगोपाल को गोद में उठाकर कार में बैठाता स्टाफ

#WATCH | Delhi: SP MP Ram Gopal Yadav being helped by members of his staff and others to his car as the area around his residence is completely inundated.

Visuals from Lodhi Estate area. pic.twitter.com/ytWE7MGbfY

— ANI (@ANI) June 28, 2024

संसद जाने के लिए निकले थे रामगोपाल

इस घटना के बाद जब रामगोपाल यादव से बारिश के कारण उन्हें हुई परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मुझे संसद जाने के लिए यह सब करना पड़ा. एक गाड़ी से बाहर तक आए, फिर लोग हमें गाड़ी तक उठाकर लाए.' उन्होंने न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की अव्यवस्था पर सवाल दागते हुए कहा,' मैं चार बजे से एनडीएमसी के अधिकारियों से बात कर रहा हूं. कोई पंप लाकर पानी निकाले तो ही इससे निजात मिलेगी. पूरे बंगले के अंदर पानी भर गया है. दो दिन पहले ही हमने फ्लोरिंग कराई थी. लाखों रुपए का नुकसान हो गया.'

#WATCH | SP MP Ram Gopal Yadav says, "NDMC is not prepared. The rainfalls are late, still they didn't clean the drains...If the drains are cleaned, this situation would never occur. A NITI Aayog member, ministers, MoS Home, other ministers, Navy Admiral, General live here. But… https://t.co/PlLZAUqWw5 pic.twitter.com/RKoAI1Raa4

— ANI (@ANI) June 28, 2024

'नालियां साफ कर देते तो ये नौबत ना आती'

रामगोपाल यादव ने इस पर कहा,'असल में एनडीएमसी तैयार नहीं रहता है. इतनी लेट बारिश होने के बाद भी इन्होंने नालियां साफ नहीं कीं. जहां भी नाली चोक होती है, एनडीएमसी के सभी पुराने कर्मचारियों को मालूम है. अगर नालियां साफ कर दें तो यह नौबत कभी नहीं आएगी. हमारे बगल में नीति आयोग के सदस्य का बंगला है, जिन्हें स्टेट मिनिस्टर का दर्जा मिला हुआ है. फिर मंत्री लोग हैं. गृहराज्य मंत्री हैं, जिनके अंडर में एनडीएमसी है. सेना के जनरल हैं. नेवी के एडमिरल्स हैं, लेकिन लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है.'

ये भी पढ़ें: बारिश के कारण द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, एयरपोर्ट के लिए शटल सर्विस पर भी रोक

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request