लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार कई विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब पार्टी ने उन्हें एक बार फिर ये जिम्मेदारी सौंप दी है. लेकिन इसे लेकर बीजेपी अब एक बार फिर हमलावर हो गई है.
पित्रोदा को दोबारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से बीजेपी ने पार्टी को निशाने पर ले लिया है. बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पीएम मोदी का पित्रोदा को लेकर दिए गए उनके बयान का वीडियो शेयर करने के बाद बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वाह! कांग्रेस का नया गोल्डन रिटर्न- सैम पित्रोदा! कांग्रेस की कलाबाजी- चुनाव के समय हटाओ, बाद में वापस लाओ! राहुल गांधी के विदेश टूर मैनेजर की वापसी की साफ है राहुल संसद में कम, विदेश में ज्यादा दिखेंगे. जिसे पूर्व भारतीयों में चीनी, दक्षिण भारतीय में अफ्रीकी दिखते हैं, ऐसे देशद्रोही में राहुल गांधी का भरोसा कायम है.
वाह! कांग्रेस का नया ‘गोल्डन रिटर्न’- सैम पित्रोदा!
कांग्रेस की कलाबाज़ी :
चुनाव के समय हटाओ, बाद में वापस लाओ!
राहुल गांधी के विदेश टूर मैनेजर की वापसी से साफ़ है ‘राहुल संसद में कम, विदेश में ज़्यादा दिखेंगे’
जिसे पूर्व भारतीयों में चीनी, दक्षिण भारतीय में अफ्रीकी दिखते हैं,… pic.twitter.com/oDqW1lnuvZ
उन्होंने एक और पोस्ट में कहा कि चुनावी डाइवोर्स दे दिए गए सैम पित्रोदा चुनाव खत्म होते ही वापस महबूबा बना लिए गए. अब बस सौतन मणिशंकर अय्यर भी वापस बुला लिए जाएं तो मैं-तुम और वो वाली कहानी पूरी हो. क्योंकि दूर होए सजनी तो, राजा जी के दिलवा टूट जायी.
‘चुनावी डाइवोर्स’ दे दिए गए सैम पित्रौदा चुनाव ख़त्म होते ही वापिस ‘महबूबा’ बना लिए गए!
अब बस ‘सौतन’ मणिशंकर ऐय्यर भी वापिस बुला लिए जायें तो ‘मैं-तुम-और वो’ वाली कहानी पूरी हो।
क्योंकि दूर होए सजनी तो …
राजा जी के दिलवा टूट जायी! 🤡 pic.twitter.com/9f7N0jzr52
वहीं, कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने कहा कि सैम पित्रोदा ने बात तो सही कही थी लेकिन समय गलत था. बीजेपी अमेरिकी व्यवस्था (मुक्त व्यापार) के पक्ष में है लेकिन उसकी कर नीति का विरोध क्यों? कांग्रेस नेता ने कहा इसलिए.
डॉ सैम पित्रोदा ने बात तो सही कही थी लेकिन समय ग़लत था।बीजेपी अमेरिकन व्यवस्था (मुक्त व्यापार ) के पक्ष में है लेकिन उसकी कर नीति का विरोध क्यों? कांग्रेस नेता ने कहा इसलिए !
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 26, 2024बता दें कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने विवादित बयानों के बाद पद से इस्तीफा दिया था. सैम की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
सैम पित्रोदा ने 8 मई को दिया था पद से इस्तीफा
सैम पित्रोदा की रंगभेदी टिप्पणी पर हंगामे के बाद कांग्रेस ने खुद को उनके बयानों से अलग कर लिया था और इसे अस्वीकार्य बताया था. जयराम रमेश ने पोस्ट में कहा था कि भारत की विविधता को दर्शाने के लिए सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए उदाहरण सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उदाहरणों से खुद को पूरी तरह से अलग करती है. बता दें कि सैम पित्रोदा ने 8 मई को भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.