भारत के वर्ल्ड कप (T-20 Cricket World Cup) जीतने के बाद जब टीम इंडिया को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही थीं, उस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बधाई के साथ एक बड़ी प्राइज मनी देने का भी ऐलान किया. बीसीसीआई के इस अनाउंसमेंट के बाद प्राइज मनी की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि ये अमाउंट है 125 करोड़ रुपये का. बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस अमाउंट को किस तरह बांटा जाएगा. लेकिन, फिर भी माना जा रहा है कि हर खिलाड़ी के खाते में अच्छे खासे पैसे आएंगे.
लेकिन, क्या आप जानते हैं जितने पैसे का अनाउंसमेंट होता है, उतना पैसा खिलाड़ी को नहीं मिलता है. सरकार की ओर से पहले इस अमाउंट का टैक्स काट दिया जाता है और उसके बाद बची हुई राशि खिलाड़ी को दी जाती है. तो जानते हैं इन पैसों पर कितना टैक्स कट जाता है?
कितना मिलेगा इनाम?
भारतीय क्रिकेट टीम को एक प्राइज मनी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से भी दी जाएगी. आईसीसी विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 20.42 करोड़ रुपये देगी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम को 1.28 मिलियन डॉलर यानी करीब 10.67 करोड़ रुपये दिए जांएंगे. वहीं, बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जो काफी बड़ा अमाउंट है.
कितना टैक्स लगता है?
अगर खिलाड़ियों को मिलने वाली इस अमाउंट की बात करें तो इसमें दो कंडीशन हो सकती है और दोनों स्थिति में अलग-अलग टैक्स व्यवस्था है. इस बारे में टैक्स एक्सपर्ट और सीए मोहित शर्मा ने बताया कि ये पैसे दो तरीके से खिलाड़ियों को दिए जा सकते हैं. अगर खिलाड़ियों को ये पैसे उनकी फीस के साथ प्रोफेशनल फीस के रुप में दिए जाते हैं तो पहले इस अमाउंट पर 0 फीसदी टीडीएस काट लिया जाएगा.
इस अमाउंट पर सेक्शन 194 JB के हिसाब से टीडीएस काटा जाएगा. इसके बाद ये पैसा उनकी इनकम में दिखेगा और आईटीआर में इनकम टैक्स का फैसला होगा.
उन्होंने बताया, अगर ये अमाउंट प्राइज के तौर पर दिया जाता है तो अलग टैक्स व्यवस्था है. प्राइज मनी के रुप में अगर टैक्स दिया जाता है तो इस पर सरकार की ओर से पहले 3 फीसदी टीडीएस काट लिया जाता है. इस स्थिति में सेक्शन 14 बी के तहत 30 फीसदी तक टैक्स काट लिया जाएगा और बाकी अमाउंट खिलाड़ी को दे दिया जाएगा. उनका कहना है कि अभी इस अमाउंट को प्राइज मनी ही बताया जा रहा है, ऐसे में खिलाड़ियों को 30 फीसदी तक टैक्स देना पड़ सकता है.
जैसे मान लीजिए अगर किसी खिलाड़ी के हिस्से में 1 करोड़ रुपये आते हैं तो करीब 30 लाख रुपये टीडीएस के रुप में कट जाएंगे और खिलाड़ियों को करीब 70 लाख रुपये ही दिए जाएंगे. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि खिलाड़ियों के खाते में कितने पैसे आएंगे.