जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी द्वारा सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मारने के मामले में नया मोड़ आया है. थप्पड़ मारने वाली अनुराधा रानी ने सीआईएसएफ एएसआई गिरिराज प्रसाद पर संगीन आरोप लगाते हुए क्रॉस केस दर्ज करवाया है. महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि जवान ने उसे "बाजारू औरत" और "एक रात की रेट" जैसे अपशब्द कहे थे.
एयरपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइसजेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी ने आरोप लगाया कि 11 जुलाई की सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास जब वो एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थी, तब सीआईएसएफ के एएसआई गिरिराज प्रसाद ने उन्हें रोका. इसके बाद अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि 'ऐसे सीधे-सीधे कहां जा रही हो, हमारे पास रुक जाओ और हमें भी सेवा का मौका दो."
यह भी पढ़ें: स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ASI को मारा था थप्पड़
सीआईएसएफ जवान ने महिला से कहे थे अपशब्द
इसपर महिला कर्मचारी ने सीआईएसएफ जवान को टोका और गेट पर किसी महिला अधिकारी को बुलाने को कहा. इसके बाद भी अभियुक्त गिरराज प्रसाद नहीं रुके और कहा, "मैं CISF में ASI के पद पर हूं, मेरा कहा मानोगी तो चैन पावेगी, इसलिए तुम एक रात का क्या लोगी ये बताओ?"
जवान ने महिला कर्मचारी को कहा था "बाजारू औरत"
अनुराधा रानी ने जब इसका विरोध किया तो एएसआई ने उसके शरीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, "तेरी जैसी बाजारु महिला मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती और यह भी कहा कि अगर तूने मेरा कहा नहीं माना तो तेरे को मैं नोकरी से निकलवा दूंगा और भीख मांगने पर मजबूर कर दूंगा." इसके बाद जब वो जाने लगी तो अभियुक्त ने वापस उसे कहा, "जाते-जाते रात का रेट तो बता दो" जिस पर उसने आपा खो दिया और थप्पड़ जड़ दिया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: गला दबाया, जबरदस्ती की कोशिश, जान बच गई... Viral Video थप्पड़ कांड में आया लड़की का बयान
महिला कर्मचारी फिलहाल पुलिस की हिरासत में
अनुराधा रानी ने देर रात इसको लेकर एयरपोर्ट थाने में लज्जा भंग कर मानसिक और शारिरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए अभियुक्त गिरराज प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. हालांकि अनुराधा रानी अभी पुलिस हिरासत में जिससे पूछताछ चल रही है. वही एएसआई रामलाल इस पूरे केस की तफ्तीश में जुटे हैं.