दिल्ली -एनसीआर में आज सुबह से मानसून मेहरबान है. बारिश की वजह से दिल्ली वालों को गर्मी से बड़ी राहत मिली लेकिन काम पर जाने वालों को जलभराव का सामना करना पड़ा. कई जगह गाड़ियां फंस गई. दिल्ली में गलियों से लेकर सड़क और बस्तियों से लेकर नेताओं के बंगले तक जलमग्न नजर आए. दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी का बंगले के बाहर भी पूरी तरह पानी से डूबा नजर आया.
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. बारिश देर रात तीन बजे शुरू हुई थी. सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है.
(दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 और 19 मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग के पास सड़क धंसने से पार्किंग में खड़ी गाड़ी उसमें समायी)
जलभराव के कारण आईटीओ, वीर बंदा बैरागी मार्ग और धौला कुआं सहित कई अन्य मार्गों पर भी यातायात प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया. राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया. रामगोपाल यादव ने कहा, 'NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए. इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं. गृह राज्य मंत्री भी हैं.'
दिल्ली के मिंटो रोड पर अंडरपास में जमे पानी में किस तरह ये कार फंस गई है. सुबह से लगातार 3 घंटे की बारिश में इस अंडरपास में पानी से भर गया. कार पानी में बिलकुल डूब सी गई. मिंटो रोड अंडरपास में हर बार बारिश के मौसम में यही हाल होता है.
बारिश के बीच दिल्ली के आजाद मार्केट अंडरपास में बसें फंस गई. बस में सवार लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया . रस्सी के सहारे लोगों को एक- एक कर निकाला गया.
दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंंटर के आस पास भी दरिया जैसा नजारा है. दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश का असर आईटीओ चौराहे पर भी दिखा. पानी भर जाने की वजह से इस बेहद व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए.
दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में भी मूसलाधार बारिश के बाद ऐसा ही मंजर था. एक शख्स की कार रास्ते में रूक गई. बारिश और जलजमाव के बीच वो किसी तरह कार से निकलने की कोशिश करता दिखा.
धौला कुआं में कार फंसी- दिल्ली के धौला कुआं में भी जलभराव के बीच इसी तरह कार फंसी हुई नजर आई. ऐसी ही तस्वीरें दिल्ली के मूलचंद इलाके की है. यहां इतना पानी बरसा कि सड़क पर कई गाड़ियां बंद हो गई.
दिल्ली के AIIMS के पास बने फ्लाईओवर में भी सुबह की बेहिसाब बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई. सड़क पर पानी भरने से कई गाड़ियां रुकती हुई नजर आई तो कई उसमें फंस गईं.
दिल्ली के कनाट प्लेस इलाके में भी जलजमाव की समस्या वैसी ही थी. कनाट सर्कल की सड़कों पर बारिश के बाद पानी जमा हो गया. बारिश के बीच सियासत की नाव भी चल निकली. एनएच- 9 पर एक बीजेपी पार्षद बच्चों का नाव चलाने निकले... देखिए पार्षद रवींद्र नेगी की नाव-
दिल्ली के तिलक नगर में तेज बरसात के कारण पेड़ और बिजली का खंबा गिर गया. इस पेड़ की चपेट में एमसीडी की एक गाड़ी आ गई. गनीमत रही कि उसे वक्त गाड़ी में सवार किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई.