मुंबई हिट-एंड-रन मामले (Mumbai Hit and Run Case) में आरोपी मिहिर शाह (24) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उसके पिता राजेश को शिवसेना (शिंदे) ने उपनेता के पद से हटा दिया है. इस हादसे में 45 वर्षीय कावेरी नखवा की जान चली गई थी. पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिमांड याचिका में कहा कि महिला के शव को कुछ दूर तक घसीटा गया और कार से उतारे जाने के बाद फिर से उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई.
मिहिर शाह की हिरासत की मांग करने वाली याचिका में पुलिस ने कहा कि घटना रविवार सुबह करीब 5:25 बजे हुई. पुलिस रिमांड नोट के मुताबिक, मिहिर शाह BMW चला रहा था, जब उसकी टक्कर पीड़िता के स्कूटी से हुई. स्कूटी चला रही कावेरी नखवा को कार करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई और फिर बांद्रा वर्ली सी लिंक (BWSL) के पास जाकर रुकी.
पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावत ने कार की जांच की और फिर मिहिर ने घर फोन किया. इसके बाद सीट बदल ली. रिमांड याचिका में कहा गया है कि बिदावत ने गाड़ी संभाली और कार को पीछे मोड़ते वक्त कावेरी को कुचल दिया, जो कार से सड़क पर गिर गई थी.
यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर के पिता पर शिवसेना का एक्शन, छीनी पोस्ट
पुलिस के मुताबिक, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. मिहिर को मुंबई के पास विरार से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें गठित कीं और लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया.
दुर्घटना के वक्त मिहिर के साथ मौजूद राजर्षि बिदावत अभी भी पुलिस हिरासत में है. इस बीच, मिहिर के पिता राजेश शाह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपनेता पद से बर्खास्त कर दिया. वो पालघर जिले से शिंदे सेना के नेता थे. हालांकि, शाह अभी भी शिवसेना के सदस्य हैं.
विपक्ष ने हिट-एंड-रन हादसों में बढ़ोतरी और मिहिर की गिरफ्तारी में देरी को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने जनता को आश्वस्त किया कि मामले में इंसाफ होगा. उन्होंने कहा, "जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, किसी को भी, चाहे वह अमीर हो, प्रभावशाली हो, या नौकरशाहों या मंत्रियों की संतान हो, या किसी भी पार्टी से संबद्ध हो, किसी को भी रियायत नहीं मिलेगी."
'मैं ही कार चला रहा था...'
मामले में आरोपी मिहिर शाह ने पुलिस को बताया है कि हादसे के वक्त वह कार चला रहा था. अधिकारियों ने बुधवार को अब तक की जांच का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. इसके साथ ही उसने दावा किया है कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन पुलिस को अभी तक दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक मिहिर शाह की मां, बहनों और दोस्तों सहित 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली में दुर्घटनास्थल का दौरा कर सकती है और अपनी जांच के तहत पूरे अपराध स्थल का सीन क्रिएट कर सकती है.
यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह को लेकर क्या बोले कावेरी के घरवाले? देखें
'मिहिर को पता था कि महिला...'
अधिकारी ने बताया कि दंपति की स्कूटी से टकराने के बाद, मिहिर शाह को अच्छी तरह पता था कि महिला कार के एक टायर में फंस गई है, लेकिन फिर भी उसने लापरवाही से गाड़ी चलाई और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों के उसे रुकने के लिए कहने के बावजूद उसने गाड़ी नहीं रोकी. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों से पता चला है कि मिहिर शाह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.
'शेविंग करवाई, बाल कटवाया...'
दुर्घटना के बाद मुख्य आरोपी, उसके परिवार के सदस्य और उसके दादा अपने-अपने घर छोड़कर चले गए और उनका पता नहीं चल पाया. अधिकारी ने बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए मिहिर शाह ने दाढ़ी कटवा ली और बाल भी कटवा लिए. पुलिस ने मिहिर पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किसी ने उसका हुलिया बदलने में उसकी मदद की थी.
उन्होंने बताया कि परिवार के ड्राइवर राजर्षि बिदावत और मिहिर शाह को पुलिस आमने-सामने बैठाकर हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करेगी और घटनाक्रम का पूरा क्रम पता लगाएगी. हादसे के वक्त मिहिर शाह के साथ मौजूद बिदावत भी इस मामले में आरोपी है.