'परम मित्र मोदी, आपको देखकर बहुत खुशी हुई...', पुतिन ने बाहें फैलाकर किया PM का स्वागत

4 months ago 11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना 'परम मित्र' बताया है. पुतिन ने पीएम से अपने डाच या ये कहें कि अपने हॉलिडे होम में मुलाकात की है. पुतिन यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे थे. जब पीएम पहुंचे तो पुतिन ने बाहें फैलाकर उनका स्वागत किया और दोनों नेता फिर गले भी मिले.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजा था, जहां दोनों नेता मंगलवार को भारत-रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में बैठक करेंगे. इस द्विपक्षीय बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. इससे पहले आज जब दोनों नेता मिले तो उनकी करीबी दोस्ती भी साफ नजर आई.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसे किया पीएम का स्वागत

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परम मित्र आपका हार्दिक स्वागत है. आपको देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई. (हमारे बीच) औपचारिक बातचीत कल होने वाली है." राष्ट्रपति पुतिन ने मुस्कुराते हुए कहा, "आज अनौपचारिक रूप से घर जैसे माहौल में हम उसी मामले पर बात कर सकते हैं."

पीएम मोदी ने पुतिन का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने भी पुतिन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, "आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार. कल की हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी."

Gratitude to President Putin for hosting me at Novo-Ogaryovo this evening. Looking forward to our talks tomorrow as well, which will surely go a long way in further cementing the bonds of friendship between India and Russia. pic.twitter.com/eDdgDr0USZ

— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2024

पुतिन ने आधिकारिक आवास में की पीएम मोदी से मुलाकात

पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कहा, "दो करीबी दोस्तों और विश्वसनीय भागीदारों की मुलाकात. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक निजी कार्यक्रम के लिए नोवो-ओगारियोवो में अपने आधिकारिक निवास पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया."

A meeting of two close friends and trusted partners.

PM @narendramodi welcomed by President Vladimir Putin of Russia at his official residence at Novo-Ogaryovo for a private engagement.

An occasion for the two leaders to cherish & celebrate 🇮🇳-🇷🇺 friendship. pic.twitter.com/g3DuNyowHG

— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 8, 2024

पुतिन के निमंत्रण पर पीएम मोदी का रूस दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पांच साल में पहली बार रूस पहुंचे हैं. यह तीसरे कार्यकाल की उनकी दूसरी विदेश यात्रा है. प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे मॉस्को पहुंचे थे. यहां वणुकोवो-II इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का रूस के प्रथम डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए एयरपोर्ट पर मॉस्को स्थित केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स भी पहुंचे. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय भी पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स से चलते-चलते बात भी की. प्रधानमंत्री मोदी के लिए रूस ने 2019 में देश का उच्चस्तरीय अवॉर्ड घोषित किया था, जिससे उन्हें मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा.

पीएम मोदी और पुतिन की मंगलवार की मीटिंग में क्या होगा?

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आधिकारिक बातचीत कल मंगलवार को होगी. इससे पहले भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना रुख साफ कर दिया. भारत की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया (रूस यूक्रेन युद्ध युद्ध का) हल युद्ध के मैदान में नहीं निकाला जा सकता. यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी पीएम मोदी के प्रमुख एजेंडे में शामिल है. इनके अलावा दोनों देशों के बीच आर्थिक मुद्दे पर भी बातचीत होगी.

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request