बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक वीडियो की चर्चा खूब हो रही है. नीतीश के वीडियो को लेकर वार-पलटवार भी हो रहा है. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में जेपी गंगापथ के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे ,प्रोजेक्ट में चल रही देरी के चलते नीतीश कुमार नाराज हो गए. मुख्यमंत्री कुर्सी से उठे और निर्माण का काम देख रहे प्रजेक्ट मैनेजर के पैर छूने के लिए आगे बढ़ गये.जैसे ही वीडियो सामने आया तो नीतीश के राजनीतिक विरोधियों को भी मौका मिल गया.
विपक्ष ने वीडियो के बहाने नीतीश कुमार के सुशासन पर सीधा हमला बोल दिया. आरोप यही लगाया कि बिहार अब भगवान भरोसे चल रहा है. विपक्ष का आरोप है कि नीतीश कुमार नाम के मुख्यमंत्री है और नौकरशाही पर कोई कंट्रोल नहीं है.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के वीडियो की व्याख्या अपने शब्दों में की.
तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने कहा, 'पूरे विश्व में इतना असहाय,अशक्त,अमान्य,अक्षम, विवश,बेबस,लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहाँ तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो? बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक मुख्यमंत्री की नहीं सुनता? क्यों नहीं सुनता और क्यों नहीं आदेशों का पालन करता, यह विचारणीय विषय है?'
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार क्यों अधिकारियों के पैर छू रहे हैं, नौकरशाही की इन कहानियों में छुपी है उनकी बेबसी
तेजस्वी ने आगे कहा, 'इसमें कर्मचारी व अधिकारियों का अधिक दोष भी नहीं है .एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण “बिहार में होना वही है जो “चंद” सेवारत और “सेवानिवृत्त” अधिकारियों ने ठाना है” क्योंकि अधिकारी भी जानते है कि ये 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री है. जब शासन में इक़बाल खत्म हो जाए हो और शासक में आत्मविश्वास ना रहे तब उसे सिद्धांत,जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है। बहरहाल हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार और 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है'
वहीं आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा क्यों कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को सबके सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. यह समझ से परे है सरकार कौन चला रहा है. किसके इशारे पर सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई सुन नहीं रहा है .'
बीजेपी और जेडीयू का पलटवार
विपक्ष ने सवाल उठाए तो बीजेपी और जेडीयू की तरफ से जवाब आया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'नीतीश तो सिर्फ पैर छूने की बात कह रहे है, किसी को गाली नहीं दे रहे हैं.' वहीं जेडीयू के नेताओं ने इसे नीतीश की विनम्रता और उदारता बता दिया.
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, 'RJD इस मामले को अपने तरीके से देखते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विनम्र तरीके से सबको हाथ जोड़कर आग्रह करते है. RJD के पास यह सब बोलने के अलावा कुछ बचा नहीं है. वह मुख्यमंत्री को टारगेट कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: 'कहिए तो आपके पैर छू लें...', जब हाथ जोड़े इंजीनियर के पास पहुंच गए CM नीतीश कुमार
बता दें कि जेपी गंगा पथ नीतीश कुमार का बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इससे पटनावासियों को हमेशा के लिए जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.