हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली कत्ल की वारदात सामने आई है, जहां एक हाउसिंग सोसाइटी में 16 वर्षीय पड़ोसी ने 9 साल की मासूम लड़की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश को आग लगा दी. वहशी बन चुके नाबालिग आरोपी ने सोमवार को अपने फ्लैट से ज्वेलरी चुराते हुए पकड़े जाने पर अपने पड़ोस में रहने वाली छोटी लड़की को गला घोंटकर मार डाला.
सोसाइटी में सनसनीखेज कत्ल
कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 107 की है. जहां सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसाइटी में 16 वर्षीय आरोपी ने बड़ी बेरहमी के साथ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. एक पुलिस अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और वो बच्ची सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा के दो अलग-अलग टावर में रहते हैं और उनके बीच अच्छे संबंध थे.
सुबह 11 बजे की है वारदात
पुलिस अफसर ने आगे बताया कि आरोपी लड़के ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब चौथी कक्षा में पढ़ने वाली वो 9 साल की छात्रा अपने घर में अकेली थी और उसकी मां आरोपी के घर पर मौजूद थी. आरोपी ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी कक्षा 10 का छात्र है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी लड़का
नाबालिग आरोपी कातिल ने शुरू में पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. उसने पुलिस के सामने यह दावा किया कि दो चोर उसके घर में घुस आए थे और उन दोनों ने लड़की की हत्या कर दी, लेकिन बाद में उसने खुद हत्या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने पुलिस के सामने ये भी कहा कि वो 20,000 रुपये का कर्ज चुकाने के लिए उस लड़की के घर से आभूषण चुरा रहा था. उसी वक्त लड़की ने उसे चोरी करते देख लिया था.
राज खुलने के डर से किया लड़की का मर्डर
इस खौफनाक वारदात के जांच अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जब आरोपी से सवाल पूछे गए तो उसने पुलिस को बताया कि वह लड़की को मारना नहीं चाहता था, लेकिन जब लड़की चुप रहने से इनकार कर रही थी, तो उसने पकड़े जाने के डर से उसका गला घोंट दिया. पुलिस ने बताया कि राजेंद्र पार्क थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
वारदात के वक्त घर में अकेली थी बच्ची
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह पीड़िता के पिता ऑफिस चले गए थे, जबकि मां और भाई आरोपी के घर गए थे, जो उसी सोसायटी के दूसरे टावर में था. लड़की की मां को अपने घर में देखकर आरोपी ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकल गया, लेकिन वो पीड़िता के घर पहुंच गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने घंटी बजाई और घर में मौजूद अकेली लड़की ने दरवाजा खोला.
आरोपी ने लड़की के घर से चुराए थे गहने
आरोपी ने पुलिस को बताया कि लड़की के घर जाकर वह सोफे पर बैठ गया और उससे पानी मांगा और बाद में उसके स्कूल के होमवर्क में भी मदद की. जांच अधिकारी ने बताया कि जब वो लड़की टॉयलेट गई, तो उसने बिस्तर के दराज से लॉकर की चाबियां ढूंढी और उनके घर से कुछ गहने चुरा लिए. उसी समय लड़की बाहर आ गई और उसने लड़के के हाथ में अपनी मां के गहने देखकर विरोध किया.
पहले घोंटा बच्ची का गला, फिर कपूर डालकर जलाया
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान लड़के ने वो गहने बालकनी से बाहर फेंक दिए, लेकिन लड़की उसका विरोध करती रही, जिसके बाद उसने उस लड़की को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के ने उसका गला घोंट दिया. और फिर उसने घर के मंदिर में रखे कपूर से उसके शरीर में आग लगा दी. कुछ देर बाद लड़की की मां ने दरवाजे की घंटी बजाई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
नाबालिग आरोपी ने पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
पुलिस अफसर ने बताया कि इसके तुरंत बाद उसने फ्लैट से धुआं निकलता देखा और उसने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य निवासी मौके पर जमा हो गए. बाद में, वे बालकनी से फ्लैट में दाखिल हुए और लड़की को मृत और अधजली हालत में पाया. जबकि लड़का एक कोने में बैठा था. पुलिस ने बताया कि लड़के ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि दो चोर घर में घुस आए और उसे बुरी तरह पीटा.
शक के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी
लेकिन पुलिस को उसकी बात पर शक हुआ. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली. जांच अधिकारी के मुताबिक, आरोपी का दावा है कि उसे 20,000 रुपये का कर्ज चुकाना था, इसलिए उसने चोरी की.
आरोपी के दोस्तों से भी पूछताछ
डीसीपी (पश्चिम) करण गोयल ने इस बारे में पीटीआई को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस लड़के के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.