सुबह-सुबह बारिश के बाद इस वक्त दिल्ली-एनसीआर जाम से जूझ रहा है. लोग पानी में फंसे हुए हैं. इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी आर्ट्स फैकल्टी की लाइब्रेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें लाइब्रेरी की छत से पानी बह रहा है.
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में छत से बह रहा बारिश का पानी (फोटो: स्क्रीनग्रेब)
देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय जहां पढ़ने का सपना लाखों युवा देखते हैं. लेकिन दिल्ली की पहली बारिश में डीयू की लाइब्रेरी की रोती छतें और भीगती किताबों को दिखा रहा ये वीडियो इस टॉप यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है. ये वीडियो डीयू की आर्ट्स फैकल्टी की लाइब्रेरी का है जहां कला संकाय की किताबों का संग्रह है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के इस वीडियो में छात्र-छात्राएं पढ़ने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं, लेकिन लाइब्रेरी में छत की दरारों से पानी बह रहा है. इसकी वजह से कई डेस्क पर बैठा नहीं जा सकता है. फ्लोर पर पानी ही पानी है. तारों के बीच से बह रहा पानी हादसे की वजह भी बन सकता है.
डीयू की लाइब्रेरी का यह वायरल वीडियो वाकई में हैरान करने वाला है. क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. देशभर के छात्र यहां पढ़ने आते हैं, लेकिन पहली बारिश में ऐसी खराब व्यवस्था चिंता पैदा कर रही है.
दिल्ली-NCR में मॉनसून की पहली बारिश आफत बनकर आई है. सड़कें पर पानी भरा है, लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हैं. मोहल्ले और बस्तियों की गलियों में नाले के ऊपर पानी बह रहा है.
बता दें कि दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 30 जून को आता है. भारी बारिश के साथ दिल्ली में इस बार मॉनसून का आगाज हुआ है. जून के महीने में सफदरजंग में 24 घंटों में अब तक की सबसे अधिक बारिश 28 जून 1936 को 235.5 मिमी दर्ज की गई थी. इसके बाद आज, 28 जून 2024 को सफदरजंग में 228.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. IMD का कहना है कि ये अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि, ये अभी शुरुआत है. दिल्ली को अभी ऐसी बारिश और देखने को मिलेगी.