साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. यहां साइबर ठग भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए बड़े ही अनोखे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इससे लिए देश की राजधानी की सुरक्षा करने वाली दिल्ली पुलिस ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. इसके साथ ही एक पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है. यह पोस्ट लोगों को साइबर ठगों से बचाने के लिए किया है. साथ ही एक वीडियो भी एम्बेड किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दिल्ली पुलिस ने किया पोस्ट
दिल्ली पुलिस ने अपने पोस्ट में बताया कि फेक नौकरियों के ऑफर के साथ सावधान. शेयर इंफोर्मेशन पर भरोसा करने से पहले वेरिफाई करें. यह पोस्ट वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
दिल्ली पुलिस का पोस्ट
पार्ट टाइम नौकरी का झांसा
दरअसल, आज के समय में पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर बहुत से लोगों साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. यहां भोले-भाले या जरूरतमंद लोगों को नौकरी या पार्ट टाइम जॉब के झांसे में फंसाया जाता है. इसके बाद उनसे लाखों रुपये लूट लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख
ऐसे लूट लेते हैं लाखों रुपये
इसके बाद उनसे रजिस्ट्रेशन या छोटी -मोटी इनवेस्टमेंट के नाम से बैंक डिटेल्स आदि मांगी जाती है. कई बार तो आपके फोन में ऐप भी इंस्टॉल कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार
साइबर ठग बंद कर देते हैं नंबर
ऐसे में साइबर ठग झांसे में फंसाते हैं. इसके बाद वे आपको लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं. इसके बाद जब आप उन साइबर क्रिमिनल्स ने संपर्क करने को कोशिश करेंगे, तो वे भाग निकलेंगे. ऐसे में अपने रुपयों को सेफ रखें और ऐसे ठगों से दूर रहें. आजकल WhatsApp, Telegram, Instagram पर लोगों को शिकार बनाते हैं और उनके लाखों रुपये लूट लेते हैं.