रतन टाटा के निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को Tata Trust का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. नोएल टाटा रतन टाटा की जगह लेंगे. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बनने के बाद, उन्होंने टाटा ट्रस्ट और रतन टाटा के बारे में कहा कि वे रतन टाटा और टाटा ग्रुप के संस्थापकों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. नोएल टाटा ने कहा कि वह अपने साथी ट्रस्टियों द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी से बहुत सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं.
नोएल टाटा ने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नियुक्त होने को लेकर कहा कि एक सदी से भी अधिक समय पहले स्थापित टाटा ट्रस्ट सामाजिक भलाई के लिए एक अनूठा माध्यम है. कहा कि हम अपने विकास और परोपकारी पहलों को आगे बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए खुद को फिर से समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी के लिए साथी ट्रस्टियों से सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. मैं रतन टाटा और टाटा ग्रुप के संस्थापकों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.
चेयरमैन नियुक्ति और रतन टाटा पर टाटा ट्रस्ट का बयान
टाटा ट्रस्ट्स ने भी नोएल टाटा के नियुक्ति के बाद अपना बयान जारी किया. ट्रस्ट्स ने कहा कि टाटा ट्रस्ट्स में शामिल कई ट्रस्टों के ट्रस्टियों की आज मुंबई में एक संयुक्त बैठक हुई. उन्होंने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन. टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और टाटा ग्रुप के साथ राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया. ट्रस्ट ने कहा कि इस बैठक में सर्वसम्मति से नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई.
क्यों इतना खास है टाटा ट्रस्ट चेयरमैन का पद
टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 34 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाला ग्रुप है. इसकी ज्यादा होल्डिंग कंपनियां टाटा संस के पास है. वहीं टाटा संस की 66 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट के पास है. ऐसे में कहा जा सकता है कि टाटा ग्रुप का मालिकाना हक टाटा ट्रस्ट के पास है और इसी के तहत टाटा ग्रुप संचालित होता है. ऐसे में नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त करना एक महत्वपूर्ण फैसले के तौर पर देखा जा रहा है.
कौन हैं रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा?
नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोना डुनोयर के बेटे हैं. यानी कि ये रिश्ते में रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएल टाटा टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन हैं. इसके अलावा, टाटा स्टील (Tata Steel) और टाइटन कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं.