असम की चार और मध्य प्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. असम की धोलाई सीट से ध्रुबज्योत पुरकायस्थ को सिदली से संजीब वारले को, बोंगाईगांव से ब्रजेनजीत सिन्हा को और सामागुरी से तंजिल हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश के विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा और बुधनी से राजकुमार पटेल को कांग्रेस ने उपचुनाव का टिकट दिया है.
X
कांग्रेस ने असम-MP के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
असम की चार और मध्य प्रदेश की दो सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपुचनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. असम की धोलाई सीट से ध्रुबज्योत पुरकायस्थ को सिदली से संजीब वारले को, बोंगाईगांव से ब्रजेनजीत सिन्हा को और सामागुरी से तंजिल हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं मध्य प्रदेश के विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा और बुधनी से राजकुमार पटेल को कांग्रेस ने उपचुनाव का टिकट दिया है, बता दें कि बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान विधायक थे लेकिन उनके सांसद और बाद में केंद्रीय मंत्री बन जाने के बाद इस सीट पर फिर से उपचुनाव हो रहे हैं.
सीटों का समीकरण
अब बात अगर असम के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव की करें तो धोलाई अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट है, जहां कांग्रेस से ध्रुबज्योत पुरकायस्थ चुनावी मैदान में हैं. यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने भी यहां अपनी स्थिति मजबूत की है.
सिदली अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट है, जहां से संजीब वारले चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में जनजातीय वोटरों का खासा प्रभाव है, और उपचुनाव में भाजपा और क्षेत्रीय दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. सिदली में जनजातीय मुद्दों के साथ-साथ विकास और रोजगार जैसे मसले भी अहम हैं.
बोंगाईगांव सीट से कांग्रेस के ब्रजेनजीत सिन्हा चुनावी दौड़ में हैं. यह सीट काफी समय से असम की राजनीति में महत्वपूर्ण रही है. यहां पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
सामागुरी सीट से कांग्रेस ने तंजिल हुसैन को चुनाव मैदान में उतारा है. यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है और यहां पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत मानी जाती है. हालांकि, बीजेपी भी यहां अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है.