बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पार्टी नेताओं संग दिल्ली जा रहे हैं. वो वहां अपनी पार्टी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. दो दिनों तक चलने वाली इस मीटिंग में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद यह जेडीयू की पहली बड़ी मीटिंग है.
X
Nitish Kumar (Photo:PTI)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर एक बार दिल्ली आ रहे हैं. नीतीश राजधानी में आयोजित दो दिवसीय जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कई नेताओं के साथ पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
बता दें कि दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होने वाली है जिसको लेकर पटना से तमाम पार्टी नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी है. इसको लेकर जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली मे होनी है उसमें देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा होगी, और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई जाएगी.
वहीं मंत्री मदन साहनी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में जा रहा हूं, लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है, संगठन के लिहाज से यह बड़ी बैठक है जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे.
अश्विनी चोबै कुछ भी बोल सकते हैं: साहनी
हालांकि मीटिंग में किन मुद्दों पर और क्या फैसले लिए जाएंगे इसको लेकर अभी कुछ बताना उचित नहीं है. उन्होंने पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार वाले दिए गए बयान को लेकर कहा कि अश्विनी चौबे ना तो अभी सांसद हैं ना ही मंत्री, वह कुछ भी बोल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इसमें एनडीए निर्णय करेगा, किसी एक नेता के कहने से कुछ नहीं होता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि यह पहली बैठक है जो दो दिनों तक चलेगी.
इनपुट - शुभम मंडल