टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रण अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है.टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया है और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.अब फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को यानी आज खेला जाएगा. इसी बीच एमबीए चायवाला फाउंडर प्रफुल बिल्लोरे काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अजीब बात है कि प्रफुल्ल अपने सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के सपोर्ट में पोस्ट पर पोस्ट डाले जा रहे हैं और भारतीय लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
जिसे सपोर्ट किया वही हार गया
आइये हम बताते हैं इसके पीछे का कारण. दरअसल, प्रफुल्ल को सोशल मीडिया पर अक्सर लोग पनौती उपनाम देते है.इसकी बड़ी वजह है कि बीते दिनों उन्होंने जिसको भी सपोर्ट किया या फिर जिस किसी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं उसके साथ कुछ बुरा ही हो गया.खासतौर पर क्रिकेट की बात करें तो प्रफुल्ल ने जिस टीम को सपोर्ट किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है.
सोशल मीडिया पर पनौती बुलाने लगे लोग
सबसे पहले ये सब क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के साथ वायरल सेल्फी के बाद शुरू हुआ.बिल्लोरे ने 21 जून को एक्स पर भारत के 360-डिग्री बल्लेबाज के साथ एक इन-फ्लाइट सेल्फी शेयर की थी.अगले दिन, यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टी20 मैच में केवल 6 रन बनाए और आउट हो गए. इसके बाद लोगों ने बिल्लोरे को पनौती का ताना देकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग एडिटिंग के जरिए बिल्लोरे की फोटो को उस टीम के प्लेयर्स के साथ जोड़कर शेयर करने लगे जिनके खिलाफ भारत का मैच होना था.
इंडिया की जीत के लिए खुद को कर रहे ट्रोल
अब प्रफुल्ल बुरा मानने की जगह खुद भी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जिताने के इरादे से ऐसी तस्वीरें शेयर कर कर रहे हैं.टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले उन्होंने अपनी एक फोटो इंग्लैंड की टीम के साथ जोड़कर शेयर कर दी थी और कमाल है सचमुच भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली.यानी एक तरह से इंडिया की जीत के लिए वह खुद को ही ट्रोल कर रहे हैं.
प्रफुल्ल का पोस्ट देख लोग बोले- 'आज तो भारत की जीत तय है'
अब उन्होंने फाइनल में भारत की जीत के लिए ट्विटर पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ ढेरों फोटो लगा दी हैं. तस्वीरों के साथ वे कैप्शन में लिख रहे हैं- आई सपोर्ट साउथ अफ्रीका. लोग इन तस्वीरों पर कमेंट करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कहा- 'आज तो भारत की जीत तय है.'
'इसे कहते हैं शक्तियों का सही इस्तेमाल'
एक शख्स ने लिखा- 'सूर्यकुमार की तस्वीर वाली पोस्ट पर भला बुरा कहने के लिए माफ करना. तुम कमाल हो दोस्त.' एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- 'इसे कहते हैं शक्तियों का सही इस्तेमाल.' एक अन्य ने लिखा- 'भाई तुम ही सच्चे देशभक्त हो.' एक ने लिखा- 'इसे कहते हैं को लोगों के तानों को भी साकारात्मक तरीके के लेने.'