अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद रूसी कॉस्मोनॉट्स को उस समय स्पेस स्टेशन और यान का हैच बंद करना पड़ा जब उन्हें एक भयानक जहरीली और रहस्यमयी दुर्गंध महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने प्रोटेक्टिव यंत्र पहने. माना जा रहा है कि यह विचित्र गंध रूसी यान के उस हिस्से से आ रही है, जहां पर लीकेज है.
23 नवंबर 2024 को स्पेस स्टेशन से रूसी कार्गो यान प्रोग्रेस (Progress) आकर जुड़ा. यह जिस हिस्से से जुड़ा वह रूस का ही पॉय्स्क मॉड्यूल (Poisk Module) है. यानी गैलरी जैसा वो हिस्सा जो स्पेस स्टेशन और यान को जोड़ता है. यान के जुड़ने के बाद पॉय्स्क और स्पेस स्टेशन का हैच खोला गया. ताकि सामान उतारा जा सके.
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स और स्पेस स्टेशन को रूस ने बचाया, 6 दिन में दो बार टकराने वाला था अंतरिक्ष का कचरा
गंध से बचने के लिए प्रोटेक्टिव गियर पहनने पड़े
इसी समय उसमें भयानक दुर्गंध आने लगी. जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल था. साथ ही उन्हें हवा में तैरती कुछ बूंदें दिखाई दीं. तत्काल रूसी कॉस्मोनॉट्स ने हैच को बंद किया. प्रोटेक्टिव गियर पहने. हैच को बंद करने के बाद एयर स्क्रबर्स को एक्टिवेट किया गया. ताकि वह स्पेस स्टेशन से किसी भी तरह की बुरी वस्तु को साफ कर सके.
इसकी वजह से स्पेस स्टेशन की हवा साफ हो जाती है. कोई भी बुरी दुर्गंध या केमिकल नहीं रहता. नासा ने कहा कि इस घटना से स्पेस स्टेशन पर मौजूद किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. बाद में इस हैच को खोला गया. ताकि स्पेस स्टेशन के जरूरी सामानों को कार्गो यान से बाहर निकाला जा सके. उनका इस्तेमाल हो सके.
यह भी पढ़ें: स्पेस स्टेशन पर बड़ी मुसीबत... लीक हो रहा रूसी मॉड्यूल बन सकता है सुनीता विलियम्स के लिए खतरा!
प्रेशराइज्ड सामान की वजह से भी आ सकती है गंध
हालांकि अभी तक रहस्यमयी दुर्गंध की वजह का पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस रूसी हिस्से में लीकेज हो रही है, उसकी वजह से ही ये पैदा हुई होगी. ये भी संभव है कि जब कार्गो यान खोला गया हो तो उसमें सारी चीजें प्रेशराइज्ड तरीके से रखी होती है. इससे जो गैस निकलती है उसकी बद्बू हो.
पॉय्स्क मॉड्यूल ने पहली बार दिक्कत नहीं पैदा की
पॉय्स्क मॉड्यूल ने पहली बार कोई दिक्कत नहीं पैदा की है. इस बार जो गंध आ रही थी वो किसी स्प्रे पेंट जैसी थी. पांच साल से इस मॉड्यूल में लीकेज हैं. जिसकी वजह से स्पेस स्टेशन को भविष्य में कभी भी खतरा हो सकता है.
On Nov. 23, the unpiloted Progress 90 resupply spacecraft successfully docked to the International Space Station’s Poisk module. After opening the Progress spacecraft's hatch, the Roscosmos cosmonauts noticed an unexpected odor and observed small droplets, prompting the crew to…
— International Space Station (@Space_Station) November 24, 2024