Punjab Kings New Captain Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली इस पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी है.
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान काफी अलग तरीके से किया है. उन्होंने यह ऐलान टीवी शो बिग बॉस के जरिए किया है. शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान ने प्रोग्राम के जरिए पंजाब टीम के नए कप्तान का ऐलान किया.
इस शो में सलमान खान के साथ बतौर मेहमान श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह नजर आए. उन्होंने शो में काफी मस्ती भी की. बता दें कि इससे पहले बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें यह संकेत दे दिए थे कि सलमान खान पंजाब टीम के नए कप्तान का ऐलान करने वाले हैं. यह सच भी हुआ.
श्रेयस ने पिछली बार कोलकाता को चैम्पियन बनाया
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी. उन्होंने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR टीम को एक दशक के बाद अपना तीसरा IPL खिताब दिलाया था. हालांकि केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था.
इसके बाद श्रेयस अय्यर IPL मेगा ऑक्शन में उतरे, जहां पंजाब फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा. वहीं फ्रेंचाइजी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि शशांक को 5.5 करोड़ में रिटेन किया.
पंजाब किंग्स अब तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीत सकी है. यह टीम IPL 2014 के फाइनल में पहुंची थी, मगर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली KKR ने हरा दिया था.
श्रेयस ने अब तक IPL में कुल 115 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 32.24 के दमदार औसत से 3127 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 फिफ्टी जमाई हैं. इससे पहले वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं.
पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड
रिटेन- शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़).
खरीदे- अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.