हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए 90 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस सूबे में सबसे आगे नजर आ रही है. मतलब राज्य से बीजेपी की सरकार जाएगी.
अलग-अलग संस्थानों और सर्वे एजेंसियों के आंकड़ें बता रहे हैं कि कांग्रेस को इस बार बड़ी बढ़त मिल सकती है, जबकि भाजपा (BJP) की स्थिति कमजोर होती दिख रही है. जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के लिए भी कोई खास उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
कांग्रेस को बढ़त
सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार कांग्रेस सबसे मजबूत स्थिति में है. इंडिया टुडे-C वोटर, भास्कर रिपोर्टर्स पोल, रिपब्लिक-मैट्रिज और पीपल्स प्लस के आंकड़े कांग्रेस को 44 से 62 सीटों के बीच अनुमानित सीटें दे रहे हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस की स्थिति बाकी पार्टियों की तुलना में काफी बेहतर है.
इंडिया टुडे-C वोटर: 50-58 सीटें
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: 44-54 सीटें
रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल: 55-62 सीटें
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: 49-61 सीटें
BJP को नुकसान का अनुमान
पिछले दो चुनाव से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बार के एग्जिट पोल्स में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. सभी सर्वे रिपोर्ट्स में BJP की सीटें 18 से 32 के बीच बताई जा रही हैं, जो कि कांग्रेस से काफी कम हैं.
इंडिया टुडे-C वोटर: 20-28 सीटें
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: 19-29 सीटें
रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल: 18-24 सीटें
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: 20-32 सीटें
INLD और JJP की स्थिति कमजोर
इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के लिए स्थिति बहुत ही कमजोर नजर आ रही है. INLD को अधिकतम 6 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि JJP को अधिकतम 3 सीटों तक सीमित रहने का अनुमान जताया गया है.
INLD (भास्कर रिपोर्टर्स पोल): 1-5 सीटें
INLD (रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल): 3-6 सीटें
JJP (इंडिया टुडे-C वोटर): 0-2 सीटें
JJP (रिपब्लिक-मैट्रिज): 0-3 सीटें
अन्य की स्थिति
हरियाणा में अन्य दलों के लिए भी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है, लेकिन उन्हें एग्जिट पोल में 2 से 14 सीटों तक का अनुमानित आंकड़ा मिलता दिख रहा है.
इंडिया टुडे-C वोटर: 10-14 सीटें
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: 4-10 सीटें
रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल: 2-5 सीटें
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: 3-5 सीटें
कुल मिलाकर, एग्जिट पोल्स के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और सत्ता में वापसी कर सकती है. दूसरी ओर BJP को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं JJP और INLD की स्थिति पहले से कमजोर होती दिख रही है. हालांकि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि जनता का फैसला किसके पक्ष में जाता है.
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. वहीं दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी कांशीराम (ASP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इसके अलावा मायावती की पार्टी BSP और ओम प्रकाश चौटाला की इनेलो एकसाथ मैदान में थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में थी.