गुजरात के पूर्व आईएएस अधिकारी के कैलाशनाथन की पारी को विराम लग गया है. राज्य में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद अधिकारी थी. उन्हें उनके कार्यकाल में 11 बार एक्सटेंशन दिया गया था. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ विदाई दी.
के कैलाशनाथन लंबे अर्से से गुजरात के शक्तिशाली अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे थे. पीएम मोदी के सबसे नजदीकी और करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती थी. वह 2013 में एडिशनल प्रिसिंपल सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए थे. उन्हें तबसे 11 बार एक्सटेंशन दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Rains Alert: सावधान! गुजरात में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, सूरत समेत इन इलाकों में मौसम विभाग की चेतावनी
चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर कर रहे थे काम
के कैलाशनाथन 2013 से गुजरात के मुख्यमंत्रीयों के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे. अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से 33 वर्षों तक गुजरात कैडर की सेवा करने के बाद 31 मई, 2013 को वह रिटायर हुए थे. के कैलाशनाथन ने अब तक गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, विजय रूपानी और भूपेन्द्र पटेल के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में काम किया है.
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र पटेल ने बताया कि के. कैलाशनाथन ने 30 जून 2024 को स्वेच्छा से सेवानिवृत्त ली है. गुजरात सीएम ने एक्स पर लिखा, "2006 से उन्होंने (कैलाशनाथन ने) गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया. 2013 में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सिविल सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया है."
यह भी पढ़ें: गुजरात में 15 भैंसें तो राजस्थान में बाइक सहित नदी में बहा युवक, बारिश ने मचाई तबाही, Video
મારા કાર્યાલયમાં મુખ્ય અગ્ર સચિવ તરીકે સેવાઓ આપીને શ્રી કે. કૈલાસનાથનજી તા. ૩૦ મી જૂન ૨૦૨૪થી સ્વેચ્છાએ કાર્યનિવૃત્ત થઈ રહ્યા છે.
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના ગુજરાતના મુખ્યમંત્રી તરીકેના કાર્યકાળ દરમિયાન ૨૦૦૬થી તેઓ મુખ્યમંત્રી કાર્યાલયમાં અગ્ર સચિવ તરીકે સેવારત રહ્યા… pic.twitter.com/pC7T63I0nY
पिछले साल उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के बाद रिटायर होने की बात कही थी और आखिरकार सरकार ने उनकी बात स्वीकार की. अब माना जा रहा है कि उन्हें दिल्ली में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद उनको सत्ता के गलियारों मे सुपर सीएम भी कहा जाता था.