aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जुलाई 2024, 11:28 AM IST
Lok Sabha Speaker LIVE: PM Modi आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. पीएम मोदी के संबोधन से पहले आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. लाइव अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...
Akhilesh yadav
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद के दोनों सदनों में आज भी चर्चा होगी. धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में जवाब देंगे. पीएम मोदी राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का कल जवाब दे सकते हैं. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का यह पहला सत्र है.
11:27 AM (2 मिनट पहले)
अखिलेश बोले- 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं
Posted by :- Bikesh Tiwari
अखिलेश यादव ने लोकसभा में सरकार पर शायराना हमला करते हुए कहा- हजूर-ए-आला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने. उन्होंने कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू हुआ, हमने देखा कि चुनाव आयोग कुछ लोगों पर मेहरबान रहा. वह संस्था निष्पक्ष होगी तो भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं है. 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं होगा. हमने चुनाव में भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाएंगे.
11:24 AM (5 मिनट पहले)
जो किसी को लाने का दावा करते थे, वह खुद किसी के सहारे के लाचार- अखिलेश
Posted by :- Bikesh Tiwari
अखिलेश यादव ने गन्ना किसानों के भुगतान से लेकर पेपर लीक तक, सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जनता का जागरण काल आ गया है. उन्होंने कहा कि एक जीत और हुई है. अयोध्या की जीत का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो बचपन से यही सुनते आए हैं- होइहीं सोई जो राम रची राखा. ये है उसका फैसला जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे उसको लाने का दावा, वो खुद किसी के सहारे के हैं लाचार. उन्होंने 'हम अयोध्या से लाए हैं उनके प्रेम का पैगाम...' कविता भी सुनाई.
11:18 AM (11 मिनट पहले)
क्योटो की फोटो लेकर घाट तक खोज रहे बनारसी- अखिलेश
Posted by :- Bikesh Tiwari
अखिलेश यादव ने कहा कि बनारस के लोग क्योटो की फोटो लेकर उसे गंगाजी तक खोज रहे हैं. शायद गंगाजी जिस दिन साफ हो जाएंगी, उस दिन गंगाजी की गोद से क्योटो निकल आए. उन्होंने स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बारिश की शुरुआत में ही नाव सड़कों पर आई है.
11:16 AM (13 मिनट पहले)
4 जून सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन- अखिलेश
Posted by :- Bikesh Tiwari
अखिलेश यादव ने कहा कि 15 अगस्त का दिन देश की आजादी का दिन है तो 4 जून सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन है. इस चुनाव ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया और जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है. हम मानते हैं कि संविधान ही संजीवनी है और संविधान रक्षकों की जीत हुई. ये देश किसी की व्यक्तिगत आकांक्षा से नहीं, जन-आकांक्षा से चलेगा. मतलब अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी कहते हैं कि पांचवी बड़ी इकोनॉमी बनाएंगे लेकिन पर कैपिटा इनकम कहां है. उन्होंने यूपी की चर्चा करते हुए कहा कि जहां से प्रधानमंत्री जी आते हैं, वहां की सरकार कह रही है कि 3 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे. इसके लिए 35 परसेंट ग्रोथ रेट चाहिए जो मुझे नहीं लगता कि यूपी हासिल कर पाएगा.
11:11 AM (18 मिनट पहले)
अखिलेश ने कहा- चुनाव में इंडिया अलायंस की जीत
Posted by :- Bikesh Tiwari
अखिलेश यादव ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोलते हुए सभी सांसदों और स्पीकर को बधाई दी. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सभी समझदार और बुद्धिमान मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. अखिलेश ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है. जनता कह रही है ये चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है.
11:09 AM (21 मिनट पहले)
राज्यसभा में सदस्यों को दी गई जन्मदिन की बधाई
Posted by :- Bikesh Tiwari
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने वीणा मस्तान राव यादव, मदन राठौर को जन्मदिन की बधाई दी.
11:08 AM (21 मिनट पहले)
बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ दिया नोटिस
Posted by :- Bikesh Tiwari
बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ नियम 115 के तहत नोटिस दिया है.
11:01 AM (28 मिनट पहले)
संसद की कार्यवाही शुरू
Posted by :- Bikesh Tiwari
लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने जय संविधान का नारा लगाया.
10:55 AM (34 मिनट पहले)
संसद में क्या है आज का एजेंडा
Posted by :- Bikesh Tiwari
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज सातवां दिन है. संसद सत्र के सातवें दिन लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
10:47 AM (42 मिनट पहले)
लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होंगे अखिलेश
Posted by :- Bikesh Tiwari
सपा प्रमुख और लोकसभा में पार्टी के फ्लोर लीडर अखिलेश यादव राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होंगे. लोकसभा में अखिलेश यादव का संबोधन आज 11 बजे से होना है.
10:44 AM (45 मिनट पहले)
एनडीए सांसदों को पीएम मोदी की नसीहत
Posted by :- Bikesh Tiwari
एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को अच्छे आचरण की नसीहत दी है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से कहा है कि हमें संसद में वैसा बर्ताव नहीं करना है.
#WATCH एनडीए संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई..प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश के लिए आए हुए हैं, देश सेवा हमारे लिए प्रथम है। सांसद के आचरण के बारे में पीएम ने मार्गदर्शन दिया। सदन के नियम को हम पूर्ण रूप… https://t.co/3E4KlHYzBM pic.twitter.com/JSeokItzbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 202410:38 AM (51 मिनट पहले)
लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी
Posted by :- Bikesh Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. पीएम मोदी शाम 4 बजे लोकसभा और कल यानि 3 जून को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है. किरेन रिजिजू ने ये भी कहा कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम ने सांसदों को आचरण को लेकर भी सीख दी है.