Nothing के सब ब्रांड CMF ने बीते सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहली शुरू होने जा रही है. यह सेल दोपहर 12 बजे से होगी. इस सेल के दौरान ऑफर्स और डील्स मिलेंगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
CMF Phone 2 Pro, 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला एक शानदार डिजाइन वाला फोन है. इसको भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें 8GB Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. शुरुआती वेरिएंट 18,999 रुपये और दूसरा वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है.
CMF Phone 2 Pro पर मिलेगा इंस्टैंट कैशबैक
Nothing ने लिमिटेड टाइम के लिए 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया है. इसके बाद दोनों वेरिएंट की कीमत 1-1 हजार रुपये कम हो जाएगी. इस हैंडसेट को Flipkart, Flipkart Minutes, Croma, and Vijay Sales आदि से खरीद सकेंगे.
CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
CMF Phone 2 Pro में 6.67-Inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 3000Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसकी थिकनेस 7.8mm है. कंपनी ने इसे अल्ट्रा थिन और अल्ट्रा स्लिम टैगलाइन से इंट्रूड्यूस्ड किया है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
CMF Phone 2 Pro का प्रोसेसर
CMF Phone 2 Pro में लेटेस्ट चिपसेट MediaTek Dimensity 7300 Pro का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने दावा किया है कि BGMI जैसे गेम के साथ 120fps को सपोर्ट करता है. इसमें 8GB Ram के साथ स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज है.
CMF Phone 2 Pro का कैमरा
CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का है और सेकेंडरी कैमरा 50-Megapixel Telephoto Lens है, जो 2x Optical Zoom और 20x Digital Zoom देते हैं. 8-Megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
CMF Phone 2 Pro की बैटरी और अन्य फीचर्स
CMF Phone 2 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड NothingOS 3.0 पर काम करता है. इसको तीन साल तक Android अपडेट और 7 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.