दिग्गज निवेशक और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान (World's 5th Richest Person) वॉरेन बफेट इस समय चर्चा में हैं. दरअसल, 94 साल का ये अरबरति कारोबारी अब रिटायर होने वाला है और कंपनी की एनुअल मीटिंग में बीते शनिवार को बफेट ने अचानक अपनी कंपनी वर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से हटने (Warren Buffett Step Down) का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. खास बात ये है कि अमीरों की लिस्ट में लंबे समय से टॉप लेवल पर शामिल वॉरेन बफेट ने कोई भी फैक्ट्री नहीं लगाई और सिर्फ निवेश के दम पर ये मुकाम हासिल किया और आज उनके नाम पर सैकड़ों कंपनियां हैं.
सालाना बैठक में रिटायरमेंट का ऐलान
सबसे पहले बताते हैं कि Berkshire Hathaway की एनुअल मीटिंग में वॉरेन बफे ने क्या कहा? तो उन्होंने करीब 40,000 शेयरहोल्डर्स को चौंकाते हुए लगभग छह दशक तक नेतृत्व करने के बाद अपनी कंपनी की कमान किसी और के हाथ में सौंपने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब वर्ष के अंत तक कंपनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिल जाना चाहिए.' यानी Warren Buffett 2025 के अंत में बर्कशायर हैथवे को छोड़ देंगे और उनकी जगह नए CEO जिम्मेदारी संभालेंगे. वॉरेन बफेट ने कंपनी में उपाध्यक्ष ग्रेग एबेल (Greg Abel) को नया सीईओ चुना है.
निवेश के जरिए की शुरुआत
आज दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल वॉरेन बफेट ने अपने करियर की शुरुआत कोई फैक्ट्री लगाकर नहीं की, बल्कि निवेश के जरिए की और आज भी उन्हें दुनिया का सबसे दिग्गज निवेशक माना जाता है. जी हां, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में ही शेयरों में निवेश करना शुरू कर दिया था, उन्होंने पहली बार सिटीज सर्विस प्रेफर्ड कंपनी के 3 शेयर खरीदकर निवेश की शुरुआत की थी. उन्होंने शुरुआती दौर में अपना करियर भी निवेश की दम पर ही शुरू किया और साल 1965 में बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) का अधिग्रहण किया था, ये एक कपड़ा कंपनी थी, जो उस समय भारी घाटे में चल रही थी. लेकिन उन्होंने अधिग्रहण के बाद इसे एक विविध होल्डिंग कंपनी में तब्दील कर दिया था और आज बर्कशायर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है.
बर्कशायर हैथवे को नए मुकाम पर पहुंचाया
बर्कशायर हैथवे कंपनी की शुरुआत 1839 में एक कपड़ा व्यवसाय के रूप में हुई थी. यह वास्तव में तब आगे बढ़ी जब 1965 में वॉरेन बफेट और दिवंगत चार्ली मुंगेर ने इसकी बागडोर संभाली. Warren Buffett ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के जरिए बर्कशायर हैथवे को सफल निवेश फर्म बनाते हुए कई व्यवसायों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया.
एक रिपोर्ट की मानें तो ये आंकड़ा करीब 200 के आस-पास पहुंच चुका है. इनमें, रेललाइन, फाइनेंस, कपड़ा, एंटरटेनमेंट, खाद्य और पेय, फर्नीचर, घरेलू प्रोडक्ट्स, आइसक्रीम, मीडिया, कॉस्मेटिक्स समेत एनर्जी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं. 60 के दशक में लगभग दिवालिया हो चुकी बर्कशायर हैथवे आज 1.16 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनी में बदल चुकी है और इसका कारोबार पूरे अमेरिका में फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर ओमाहा, नेब्रास्का में है.
अमीर बनने का बफेट मंत्र
Warren Buffett न केवल एक दिग्गज निवेशक हैं, बल्कि अपनी चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही ये साफ भी कर दिया है कि वे एक भी शेयर नहीं बेचेंगे और निधन के बाद उनकी संपत्ति दान दी जाएगी. अगर बात करें वॉरेन बफेट के छोटी शुरुआत से बुलंदियों पर पहुंचने के बारे में, तो वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कामयाबी के मंत्र शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों ही एक लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने दुनिया भर के युवाओं को अमीर बनने का मंत्र दिया था.
वारेन बफेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर एक पोस्ट में अमीर बनने का आसान मंत्र देते हुए कहा था कि अपनी वैल्यू को 50 फीसदी तक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने संवाद के कौशल को बेहतर बनाएं. आपके पास ज्ञान है, लेकिन आप उसे लोगों तक बेहतर तरीके से नहीं पहुंचा पाएं, तो उसकी कोई वैल्यू नहीं रह जाती है.' उन्होंने आगे कहा कि अगर आप सही से संवाद नहीं कर सकते हैं तो यह ठीक वैसा ही साबित होता है, जैसे आप अंधेरे में किसी लड़की को आंख से इशारा कर रहे हों. इसका कोई फायदा नहीं होता है. आपके पास पूरी दुनिया का ज्ञान है, लेकिन अगर आप इसे लोगों तक पहुंचा ही नहीं पाएं तो सारा ज्ञान बेमतलब का है.' बफेट के अनुसार, खुद पर निवेश सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट है और यही सबसे जरूरी है खुद को हर दिन बेहतर बनाया जाए.
वॉरेन बफेट के खास फॉर्मूले और सलाह
वॉरेन बफे का मानना है कि निवेश को सही सूझबूझ से करना जरूरी है. जो समझ न आए, उसमें पैसा लगाना सबसे बड़ा रिस्क है. किसी की सलाह पर नहीं, बल्कि अपनी खुद की रिसर्च पर भरोसा करो और निवेश की शुरुआत करो. इसके साथ ही वे करहते हैं कि सस्ते शेयरों के पीछे दौड़ना छोड़ दो, बल्कि अच्छे शेयरों की सही कीमत पर खरीदारी करो, मजबूत बुनियाद वाली कंपनियां ही लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने वाली साबित होती हैं. वॉरेन बफे एक और सलाह देते हैं कि शेयरों में निवेश पर कंपाउंडिंग का जादू तभी देखने को मिलेगा, जब आप बिना डगमगामए उतार-चढ़ाव के बावजूद टिके रहेंगे.
वारेन बफेट का कहना है कि एक आम निवेशक के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह इंडेक्स इनवेस्टिंग करे. तमाम सलाहकारों की सलाह मान हाथ जलाने से यह बेहतर है. इंडेक्स इनवेस्टिंग का मतलब यह है कि आप सेंसेक्स की 30 कंपनियों या निफ्टी की 50 कंपनियों जैसे किसी इंडेक्स के सभी शेयरों में थोड़ा-थोड़ा निवेश करें. इसके साथ ही वे Credit Card को लेकर लोगों को सचेत करते हैं. उनका मानना है कि एक ऐसे दौर में जब लोगों की पूरी जिंदगी क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हो गई हो, आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, 'क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पिग्गी बैंक की तरह करने से बचना चाहिए. इसका कोई मतलब नहीं है.' इसके साथ उनकी यह भी सलाह है कि कभी भी कर्ज लेकर शेयर बाजार में निवेश की नहीं सोचना चाहिए.
169 अरब डॉलर है नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स को देखें, तो Warren Buffett Networth 169 अरब डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपये) है और इस आंकड़े के साथ वे दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं. साल 2025 में अब तक कमाई के मामले में बफेट अव्वल रहे हैं औऱ उनकी संपत्ति में 26.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. निवेश की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुके वॉरेन बफेट के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में सबसे फेवरेट बर्कशायर हैथवे, BYD, न्यू होल्डिंग्स, एऑन, टी-मोबाइल, वेरिसाइन और कोका कोला सबसे ऊपर हैं.
यहां एक बात और बता दें कि भले ही वॉरेन बफेट आज दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं और उनके पास बेशुमार दौलत है, लेकिन इसके बावजूद वे अपने ओमाहा स्थित उसी घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने साल 1958 में खरीदा था. हालांकि, उनके पास कई लग्जरी घर हैं.