aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2024, 11:29 PM IST
मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें से दो गोली उनके पेट में लगी. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे. साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था.
पढ़ें पल-पल की LIVE अपडेट्स-
11:29 PM (41 सेकंड पहले)
बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय, बहुत बड़ी साजिश: भाजपा नेता किरीट सोमैया
Posted by :- Nitesh Tiwari
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...'
11:28 PM (एक मिनट पहले)
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने संवेदनाएं व्यक्त की
Posted by :- Nitesh Tiwari
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, 'एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.'
11:24 PM (6 मिनट पहले)
मुंबई कांग्रेस ने जताया दुख
Posted by :- Nitesh Tiwari
मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
11:15 PM (14 मिनट पहले)
सुपारी किलिंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस
Posted by :- Rahul Chauhan
पुलिस मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
11:11 PM (19 मिनट पहले)
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम शिंदे
Posted by :- Rahul Chauhan
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.
11:06 PM (23 मिनट पहले)
अजित पवार ने रद्द किए दौरे
Posted by :- Rahul Chauhan
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं.
11:05 PM (25 मिनट पहले)
देवेंद्र फडवणवीस पहुंचे अस्पताल
Posted by :- Rahul Chauhan
वारदात की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे हैं.