iQOO Z9s Price in India: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iQOO Z9s पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस फोन की आज पहली सेल है, जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. इस पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. iQOO Z9s में AMOLED डिस्प्ले, 5500mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
X
iQOO Z9s दो कलर ऑप्शन में आता है.
iQOO ने हाल में अपनी Z9s सीरीज को लॉन्च किया है. इसके तहत कंपनी ने iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को लॉन्च किया है. सीरीज का प्रो वर्जन पहले से ही सेल पर मौजूद है, जबकि iQOO Z9s की आज यानी 29 अगस्त को पहली सेल है. इस फोन को आप Amazon से खरीद सकेंगे.
ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले और 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
iQOO Z9s की कीमत
कंपनी ने इसे तीन कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9s Pro की पहली सेल, 5500mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट
इसे आप Amazon से ऑनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट में खरीद सकते हैं. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. स्मार्टफोन को आप 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
iQOO Z9s में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 256GB तक का स्टोरेज और 12GB तक RAM मिलता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बंपर ऑफर, iQOO के फोन्स पर 8 हजार तक का डिस्काउंट
इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस 2MP का है. इसके अलावा 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है.