India vs Sri Lanka Series Revised Schedule: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई है, जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिम्बाब्वे के बाद इसी महीने भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां उसे 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत पहले 26 जुलाई से होनी थी, जिसमें अब बदलाव किया गया है.
अब भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
पिछले ही महीने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट के बाद ही बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया है. अब गंभीर इस दौरे से ही अपनी कोचिंग का आगाज करेंगे.
कौन होगा इस दौरे पर कप्तान?
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. इस दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है. जबकि वनडे की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित इस दौरे से भी आराम ले सकते हैं. जबकि वो वर्ल्ड कप के बाद ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में टी20 में हार्दिक और वनडे में केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं.