आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हुआ. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
कोहली-अक्षर ने की शानदार पार्टनरशिप
हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने एक समय 34 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम को संकट से उबारा. किंग कोहली और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी साझेदारी की. यानी अक्षर को पांचवें नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित हुआ.
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024इस अर्धशतकीय साझेदारी में अक्षर पटेल ने ज्यादा रन बनाए. अक्षर ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए. अक्षर ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा. अक्षर दुर्भाग्यशाली रहे कि वो अर्धशतक नहीं बना सके. अक्षर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए.
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 38वां अर्धशतक रहा. कोहली को मार्को जानसेन ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया. देखा जाए तो पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में कोहली का यह पहला फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. कोहली-अक्षर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के
6 - मार्लोन सैमुअल्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2012
4 - मिस्बाह उल हक बनाम भारत, जो'बर्ग, 2007
4 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014
4 - कार्लोस ब्रेथवेट बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
4 - मिचेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
4 - अक्षर पटेल बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024*
इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
10- फजलहक फारूकी
8- नवीन उल हक
7- तंजीम हसन साकिब
7- कगिसो रबाडा*
इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया जिसने उन्हें सेमीफाइनल मैच में जीत दिलाई. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. वहीं एडेन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था.
देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच छह मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते. वहीं दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को जीत नसीब हुई.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.