Hurricane Milton की वजह से फ्लोरिडा के तट और उसके आसपास के इलाकों से करीब 1000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस हरिकेन ने अपने रास्ते में सिर्फ और सिर्फ तबाही ही छोड़ी है. भयानक बारिश, तेज हवाएं और बाढ़. (फोटोः NASA)
खाड़ी इलाके में यह 15 दिन के अंदर आया दूसरा भयानक हरिकेन है. इससे पहले हेलीन आया था. सबसे ज्यादा लोग फ्लोरिडा में मारे गए हैं. हरिकेन ने लोगों को घर उजाड़ दिए. पेड़ उखाड़ दिए. शहरों कस्बों में पानी भर गया. (फोटोः एपी)
फ्लोरिडा में आने वाले तूफानों की वजह से होने वाली बारिश से 20 फीसदी ज्यादा बारिश मिल्टन ने कराई है. 10 फीसदी ज्यादा तेज हवाएं चली हैं. वैज्ञानिक इसके पीछे की वजह जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं. (फोटोः एपी)
मिल्टन ने खाड़ी इलाके में आम तूफानों की तुलना में दोगुना ज्यादा तबाही मचाई है. इसकी जांच वैज्ञानिकों की एक अलग टीम कर रही है. हेलीन के बाद 15 दिन में ये दूसरा एक्स्ट्रीम वेदर कंडिशन है, जो भयानक नुकसान पहुंचा रहा है. (फोटोः एपी)
एक मेक्सिको की खाड़ी गर्म, ऊपर से मौसम गर्म. लो प्रेशर सिस्टम बना और उससे पैदा हो गया मिल्टन. वो भी अमेरिका के इतिहास का चौथा सबसे खतरनाक तूफान. इसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ आई है. (फोटोः एपी)
मिल्टन 30 घंटे के अंदर ट्रॉपिकल स्टॉर्म से कैटेगरी 3 का हरिकेन बन गया था. इतनी जल्दी तूफान से हरिकेन बनना ये बताता है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से कितना ज्यादा नुकसान भविष्य में भी झेलना पड़ेगा. (फोटोः रॉयटर्स)
सिर्फ फ्लोरिडा में ही 22 लाख लोगों के घरों में बिजली नहीं है. अच्छी खबर ये है कि बिजली के खंभों और तारों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. कुछ खंभे जरूर उखड़े हैं. या टेढ़े हो गए हैं. वो जल्दी सुधर जाएंगे. (फोटोः एपी)
हजारों विस्थापितों को अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और अस्थाई कैंपों में रखा गया है. अस्पतालों में बिजली सप्लाई की व्यवस्था तेजी से की जा रही है. ताकि जख्मी लोगों का बेहतर इलाज हो सके. पुराने मरीजों को राहत मिल सके. (फोटोः एपी)
साउथ डेटोना और टांपा इलाके में कई जगहों पर समंदर से आई बाढ़ का पानी घुस गया है. घरों में पानी है. कई जगहों पर सड़कों पर खड़ी कारें डूब गई हैं. अचानक समंदर से आई बाढ़ की चेतावनी पहले से दी जा रही थी. (फोटोः रॉयटर्स)
बाढ़ग्रस्त इलाके से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी अमेरिकी कोस्टगार्ड को दी गई है. मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये तूफान हेलीन, कैटरीना जितना भयावह था. (फोटोः एपी)
इस तूफान के साथ दर्जनों टॉरनैडो भी बने. जिसकी वजह से फ्लोरिडा में करीब 150 घरों की छतें उड़ गईं. बेसबॉल स्टेडियम की छत उखड़ गई. 500 फीट ऊंचा कंस्ट्रक्शन क्रेन जमीन पर गिर पड़ा. (फोटोः एपी)
एक बच्चे और युवक को कोस्टगार्ड ने मेक्सिको की खाड़ी में छोटी-मोटी चीजों के सहारे तैरते हुए देखा तो उन्हें बचाया. उन दोनों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. (फोटोः रॉयटर्स)