दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज, 28 जून, शुक्रवार को जगह-जगह तड़के सुबह से ऐसी बरसात शुरू हुई कि मानो दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाके पूरी तरह डूब गए. वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. जिसके चलते यहां की उड़ानों पर असर देखने को मिल रहा है. अभी तक कुल 28 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वहीं डीएमआरसी ने भी दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा रोक दी गई है.
टर्मिनल 1 पर उड़ानें रद्द
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिर गई. वहीं कार में बैठे लोग भी दब गए. बड़ी मुश्किल से उन्हें रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे के चलते टर्मिनल 1 से जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा के चलते चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं. हालांकि टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से प्रस्थान करने वाली और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं. टर्मिनल 1 पर उड़ानें लैंड भी हो रही हैं लेकिन टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. बता दें कि रात 12 बजे (आधी रात) से अब तक 16 जाने वाली उड़ानें और 12 आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. टर्मिनल 3 की ओर मेहराम नगर अंडरपास पर जलभराव है, जिसके चलते यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.
स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द
स्पाइसजेट ने कहा, "खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं. वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए कृपया हमसे +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या http://changes.spicejet.com देखें. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर नज़र रखें."
यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली NCR में जोरदार बारिश से लबालब हुईं सड़कें, लगा लंबा जाम, देखें
इंडिगो की उड़ानें रद्द
वहीं, इंडिगो ने भी कहा, प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 को संरचनात्मक क्षति के कारण इंडिगो उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. इसके कारण दिल्ली में उड़ान रद्द हो गई है क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. टर्मिनल के अंदर पहले से ही मौजूद यात्री अपनी नियोजित उड़ानों में सवार हो सकेंगे, लेकिन अन्य यात्रियों को विकल्प की पेशकश की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस अनियोजित स्थिति के कारण पूरे नेटवर्क में परिचालन भी प्रभावित हुआ है. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें. इंडिगो के यात्री अपनी यात्रा योजना के संबंध में सहायता लेने के लिए 0124 6173838 या 0124 4973838 पर कॉल कर सकते हैं.
मेट्रो पर भी असर
भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है. साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है. इसके अलावा अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं.
ट्रैफिक अपडेट
Traffic Alert
Traffic is affected on W-Point Tilak Bridge road in both the carriageways from A-Point to W-Point and vice-versa due to waterlogging below Tilak Bridge W-point. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/qA4u6dEPZL
- टर्मिनल 3 की ओर मेहराम नगर अंडरपास पर जलभराव. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.
- ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण कालिंदी कुंज से क्राउन प्लाजा की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में रोड नंबर 13 पर यातायात प्रभावित है.
- मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित है.
- जलभराव के कारण राजधानी पार्क से मुंडका की ओर और राजधानी पार्क से मुंडका की ओर जाने वाले दोनों कैरिजवे पर रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है.
- आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.
- एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात प्रभावित है.
- धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायणा से मोती बाग की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
- तिलक ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट के नीचे जलजमाव के कारण ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में डब्ल्यू-प्वाइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है.
- वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
- अणुव्रत मार्ग पर 100 फुटा रेड लाइट और लाडो सराय रेड लाइट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है.
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात से गर्मी में राहत तो मिली लेकिन पहली बारिश ने ही सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई. दिल्ली में जगह-जगह इतना पानी भर गया कि आधी-आधी गाड़ियां डूब गईं. नोएडा में भी कहीं बाइक सवार परेशान हैं तो गाड़ियां फंस गई हैं.