दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह राजधानी के एक फूड आउटलेट बर्गर किंग के अंदर एक शख्स को गोली मारने की सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मी सुभाष नगर पुलिस चौकी में तैनात थे.
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन का वो इलाका सुभाष नगर पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में मौजूद है. जहां 26 वर्षीय अमन की 18 जून को बर्गर किंग आउटलेट के अंदर दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त वो एक महिला के साथ वहां बैठे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि अमन को 38 गोलियां लगी थीं. शूटिंग का 14 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज 20 जून को सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें अमन पर हमला करने वाले हमलावर सार्वजनिक रूप से दिखाई दे रहे थे.
पीटीआई के मुताबिक, इसी साल फरवरी में दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी जिला और इकाई प्रमुखों को किसी भी अपराध के सीसीटीवी फुटेज लीक न करने का आदेश जारी किया था. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने आगे की जांच के लिए फुटेज को अन्य इकाइयों में अपने समकक्षों के साथ साझा किया था. अब सीसीटीवी फुटेज लीक होने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में पिछले सप्ताह मंगलवार की देर शाम बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलीबारी का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर अमन को गोली मार रहे हैं. गोलियां चलने के बाद भगदड़ मच जाती है और लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं.
18 जून की शाम करीब 9 बजकर 40 मिनट तीन हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन को मौत के घाट उतार देते हैं. वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि जहां शूटर बैठे हैं ठीक उसी के साथ वाली टेबल पर अमन अपनी दोस्त अनु के साथ बैठा हुआ है.
मौका मिलते ही सफेद रंग की शर्ट पहना शूटर उठता है और अमन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है. अमन अपनी जान बचाने के लिए कैश काउंटर की तरफ दौड़ता है लेकिन हमलावर भी फायरिंग करते हुए उसके पीछे पहुंचकर गोलियां मारते हैं. इसके बाद अनु भी आरोपियों के साथ बाहर भाग जाती है.