रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी (Anant Ambani Wedding) कल होने वाली है. इस शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां शामिल होने के लिए आ रही हैं. देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मुंबई पहुंच गई हैं.
मुंबई रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने उनसे शादी में शामिल होने के लिए बार-बार रिक्वेस्ट किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुष्टि की है कि वह 12 जुलाई, शुक्रवार को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होंगी.
शायद ही होती शादी में शामिल, लेकिन...
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह शायद शादी में शामिल नहीं होतीं, लेकिन उन्होंने कहा कि चूंकि अंबानी फैमिली ने उनसे शादी में शामिल होने के लिए बहुत अनुरोध किया था, इसलिए अब वह शादी समारोह में जाने के लिए तैयार हो गईं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं शायद Anant-Radhika की Wedding में शामिल होती, लेकिन परिवार के सभी सदस्य, नीता जी से लेकर मुकेश जी तक सभी मुझसे बार-बार शादी में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं, इसीलिए मैं जा रही हूं."
शरद पवार से भी मिलेंगी ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, NCP अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि कल मेरा उद्धव ठाकरे से मिलने का समय तय है. मैं वहां शरद पवार से भी मिलूंगी. राजनीतिक चर्चा होगी, क्योंकि हम (लोकसभा) चुनाव के बाद पहली बार मिलेंगे. अखिलेश यादव भी वहां पहुंचेंगे, इसलिए संभावना है कि मैं उनसे भी मुलाकात करूं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के 13 जुलाई को कोलकाता लौटने की उम्मीद है.
योगी से नायडू को भी मिला है न्योता
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naydu), उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan), आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी न्योता दिया गया है. इसके अलावा, एमके स्टालिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के भी आने की उम्मीद है.