हरियाणा में यमुनानगर (Yamunanagar) के आजाद नगर में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां बेटी ने अपनी मां के साथ भाई की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए लूटपाट का सीन क्रिएट कर दिया था. दरअसल, लड़की अपना रहन सहन और बर्ताव लड़कों की तरह रखती थी, इसी बात को लेकर उसके परिजन टोकते थे. इसी बात से नाराज लड़की ने वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है.
लड़कों की तरह रहने वाली काजल अपनी मां और भाई से सिर्फ इस वजह से नफरत करती थी, क्योंकि वे उसे लड़कियों की तरह रहने और शादी करने के लिए बोलते थे. नफरत जब हदें पार कर गई तो काजल ने अपने मामा के दो बेटों कृष और ईशांत के साथ मिलकर अपनी मां और सगे भाई की की हत्या कर दी. इस मामले में काजल और कृष को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
पूछताछ के दौरान अब पुलिस ने नया खुलासा किया है. सिटी एसएचओ जगदीश चंद्र का कहना है कि इस दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने में काजल के मामा के लड़के कृष का बड़ा भाई ईशांत भी शामिल था, लिहाजा उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएचओ ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया कपड़ा, जिससे मीना और राहुल का गला घोंटा गया और लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: घर में लूट, "घर में लूट, डबल मर्डर और खूनी साजिश... दहला देगी इस कातिल बेटी की खौफनाक कहानी
काजल ने अपने मामा के लड़के कृष को 50 हजार रुपये देने और मकान उसके नाम करने का लालच देकर हत्याकांड के लिए राजी किया था. वारदात के रोज ईशांत काजल और कृष के साथ नहीं आया था, लेकिन हत्या की प्लानिंग में वह शामिल था. एसएचओ ने बताया कि शुरुआत में पुलिस को काजल द्वारा बुनी गई लूट की कहानी में दम नहीं लगा. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती गई तो सारा राज खुलता चला गया.
पुलिस के अनुसार, काजल द्वारा छिपाए गए 300 ग्राम जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. काजल और कृष की बुधवार को रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं इस साजिश में शामिल ईशांत को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि रविवार शाम यमुनानगर के आजाद नगर इलाके की गली नंबर 2 में एक घर में मां-बेटे की हत्या कर दी गई. पुलिस को लूट और हत्या की सूचना मिली थी. मरने वालों में 45 वर्षीय मीना और उनका 23 वर्षीय बेटा राहुल शामिल था. परिवार में एक लड़की काजल भी है, लेकिन उसने पुलिस को बताया कि उसे मां ने जूस लेने मार्केट भेजा था. जब वह लौटी तो भाई बाहर गिरा था और मां बेड पर मृत पड़ी थी. काजल ने पुलिस को बताया था कि घर का सामान बिखरा हुआ था और लूटपाट भी की गई थी.
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि घर में लगा इकलौता सीसीटीवी कैमरा सुबह से बंद था. काजल की आंखों में आंसू नहीं थे और ने ही उसके चेहरे पर अपनों को खोने का गम था. पुलिस को काजल ने जो कहानी सुनाई, उसमें अधिकारियों को दम नहीं लगा. इसके बाद शक की सुई काजल की तरफ घूम गई और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कहानी बता दी.
पुलिस पूछताछ में नया खुलासा
एसएचओ सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पूछताछ में काजल ने बताया है कि इस दोहरे हत्याकांड में उसका साथ उसके मामा के लड़के ने दिया. मामा के लड़के के साथ पहले से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था. लिहाजा वह काजल का साथ देने के लिए राजी हो गया. काजल ने मामा के लड़के के साथ मिलकर पहले अपनी मां के सिर पर प्रहार किया, फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद भाई राहुल के सिर पर भी प्रहार कर दिया, जब वह जमीन पर गिर गया तो उसका गला दबाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया.