पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुख्य शहर मुजफ्फराबाद में आपातकालीन सेवा कर्मी स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं कि यदि भारत ने हमला किया तो ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए. बच्चों को मरहम-पट्टी करने, किसी को स्ट्रेचर पर कैसे ले जाया जाता है और आग कैसे बुझाई जाती है, इत्यादि की ट्रेनिंग दी जा रही है.
X
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. (PTI/File Photo)
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते 1,000 से अधिक मदरसों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थक आतंवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारत ने इस हमले का बदला लेने की कसम खाई है, जिसे लेकर सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर दो युद्ध लड़े हैं और पिछले कई दशकों में सीमा पर अनगिनत झड़पें हुई हैं. इसलिए जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है तो सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना पड़ता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा है कि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई शुरू करने का इरादा रखता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने LoC पर लगातार 9वीं रात तोड़ा सीजफायर, भारत ने फायरिंग का दिया मुहतोड़ जवाब
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और तनाव कम करने तथा दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का आह्वान किया. रुबियो ने "इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया. इधर पीओके में धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफिज नजीर अहमद ने कहा, 'हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है.'
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार रात भी गोलीबारी की. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुख्य शहर मुजफ्फराबाद में आपातकालीन सेवा कर्मी स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं कि यदि भारत ने हमला किया तो ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए. बच्चों को मरहम-पट्टी करने, किसी को स्ट्रेचर पर कैसे ले जाया जाता है और आग कैसे बुझाई जाती है, इत्यादि की ट्रेनिंग दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: 'भारत सिंधु नदी को रोकने की कोशिश करेगा तो पाकिस्तान हमला करेगा', ख्वाजा आसिफ की गीदड़भभकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम के हमलावरों के पोस्टर जारी किए हैं- जिनमें दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी शामिल हैं. ये पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. उनके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की है. सुरक्षा बलों का मानना है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी दक्षिणी कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं. उनकी तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.