नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 6 मई को पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर करनाल पहुंचे जहां उन्होंने विनय के परिवार से मुलाकात की.
नेवी के अफसर वही विनय नरवाल जिनकी पत्नी हिमांशी की बैसरन घाटी वाली मार्मिक फोटो पहलगाम आतंकी घटना का चेहरा बन गई. अब उसी हिमांशी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. और ट्रोलिंग भी ऐसी कि लोग उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं और उनको लेकर भद्दी बातें लिख रहे हैं.
वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि हिमांशी ने ये कह दिया था कि पहलगाम हमले के बाद लोगों को मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.
इस बात से कुछ लोग इतने खफा हो गए कि उन्होंने हिमांशी को पाकिस्तान समर्थक बता दिया. दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ अकाउंट्स, हिमांशी के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स और फॉलोइंग लिस्ट को दिखाकर ये साबित करने में लगे हैं कि उनका दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे उग्र कश्मीरियों के साथ उठना-बैठना था.
सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट्स के कई स्क्रीनशॉट्स वायरल हैं जिनके जरिए लोग हिमांशी पर निशाना साध रहे हैं. इन्हीं में से एक स्क्रीनशॉट है “Moksh Of Men” (@mishrag47) नाम के एक एक्स अकाउंट का, जिसके पोस्ट में हिमांशी के लिए बेहद विवादास्पद बातें लिखी गई हैं. पोस्ट के स्क्रीनशॉट को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.
इस वायरल पोस्ट में हिमांशी के कथित जेएनयू बैचमैट्स के हवाले से लिखा है कि “वो जेएनयू में कश्मीरी लड़कों के हॉस्टल ‘झेलम’ में काफी आया-जाया करती थीं. वो भी ज्यादातर देर रात में ‘पढ़ाई के मकसद’ से. जेएनयू के एक कश्मीरी लड़के से उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी जिसका पचास किलो वजन था और वो नहाता नहीं था. दोनों हमेशा उसके साथ रहते थे”.
“Moksh Of Men” के इस एक्स पोस्ट को अभी तक 12 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक और रीपोस्ट कर चुके हैं. इस गुमनाम अकाउंट के बायो सेक्शन में ऐसा कुछ नहीं लिखा है जिससे ये कहा जा सके कि अकाउंट के पीछे कौन है.
लेकिन आजतक ने न सिर्फ इस अकाउंट के पीछे के चेहरे का पता लगाया बल्कि उससे सीधी बात भी की.
किसके हाथ में है इस अकाउंट की चाबी ?
‘@Mishrag47’ नाम के इस हैंडल को गौरव मिश्रा नाम का एक शख्स चलाता है जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहता है. इस अकाउंट पर शेयर किए गए ज्यादातर पोस्ट्स और रिपोर्ट्स में मर्दो के हितों की बात की गई है, उनके खिलाफ हो रहे अपराध के बारे में बताया गया है. और ऐसी महिलाओं पर निशाना साधा गया है जिन्होंने कथित तौर पर अपने पति या पार्टनर को प्रताड़ित किया.
एक लाइन में कहें तो गौरव मिश्रा ज्यादातर अपने पोस्ट्स में आदमियों के हक के लिए आवाज उठाते दिखते हैं. लेकिन इसी के साथ हमें उनकी फीड में कुछ ऐसे पोस्ट्स भी मिले जिनमें उन्होंने महिलाओं के लिए भद्दी बातें लिखी हैं.
जैसे कि, एक पोस्ट में उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि महिलाओं को पढ़ाना उन्हें 'लिबरल' बनाना है.
कई और भी पोस्ट्स में उन्होंने महिलाओं के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
सिनेमा का शौकीन, अनुराग कश्यप का फैन
हमने इस एक्स अकाउंट के पुराने पोस्ट्स को देखा. इन्हें देखकर पता चलता है कि गौरव मिश्रा, फिल्म-सिनेमा में रुचि रखते हैं और अनुराग कश्यप के फैन हैं क्योंकि उन्होंने 2017 में इससे जुड़े कई पोस्ट शेयर किए थे.
और शायद गौरव के इसी सिनेमा प्रेम की वजह से उन्होंने अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था. इस बात का पता हमें उनके 2017 में किए गए एक पोस्ट से चला जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके चैनल के 100 फॉलोवर्स पूरे हो गए हैं. इसी यूट्यूब चैनल से पता चलता है कि “Moksh Of Men” को गौरव मिश्रा ही चलाते हैं.
इस चैनल पर कई शॉर्ट फिल्म अपलोड हैं. ज्यादातर में खुद गौरव अभिनय कर रहे हैं. हालांकि कई सालों से इस यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं किया गया है. लेकिन मौजूदा वीडियो से हमें गौरव की तस्वीरें मिल गईं. साथ ही चैनल पर हमें उनकी ईमेल आईडी और इसकी मदद से एक फोन नंबर भी मिला.
शिशु मंदिर से पढ़ा मैकेनिकल इंजीनियर
Moksh Of Men अकाउंट पर किए गए एक पुराने पोस्ट में गौरव ने बताया है कि वो सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से पढ़े हैं. वहीं 2021 में एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने बताया था कि वो एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और स्टील प्लांट में काम करते हैं.
जांच में पता चला कि उन्होंने एक्स पर अपने कई पोस्ट में रायपुर और छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग किया है. गौरव, छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई खबरें भी शेयर करते रहते हैं. उनके एक यूट्यूब वीडियो में छत्तीसगढ़ के नंबर की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं. एक ट्वीट में तो गौरव ने बताया है कि उन्हें रायपुर पुलिस ने ब्लॉक कर दिया है.
हमारी फोन पर गौरव मिश्रा से बात भी हुई. शुरू में उन्होंने बात करने में आनाकानी की. लेकिन बाद में गौरव ने ये बात मान ली कि ‘Moksh Of Men’ अकाउंट को वही चलाते हैं. हमने उनसे पूछा कि हिमांशी को लेकर इस तरह का पोस्ट करने के पीछे उनकी क्या मंशा थी. “गौरव का कहना था हिमांशी के बयान से उन्हें ऐसा लगा कि वो उन्हीं लोगों का साथ दे रही हैं जिन्होंने उनके पति को मारा”. आगे गौरव ने कहा कि “वो सेना का सम्मान करते हैं और उन्हें हिमांशी और उनके परिवारवालों से पूरी हमदर्दी है”.
कहां से आई हिमांशी के बारे में आपत्तिजनक बातों वाली रिकॉर्डिंग
अब वापस लौटते हैं Moksh Of Men उर्फ गौरव मिश्रा की हिमांशी को लेकर लिखी गई बात पर. Moksh Of Men ने अपने एक्स पोस्ट में अपने दावे का सोर्स ‘Cyber Huntss’ नाम के एक दूसरे एक्स हैंडल को दिया है और इस अकाउंट का एक पोस्ट शेयर किया है.
इस पोस्ट में ‘Cyber Huntss’ ने हिमांशी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है जिसमें दो लोगों की बातचीत हो रही है. कथित तौर पर इनमें से एक जेएनयू में हिमांशी का बैचमेट राहुल है. राहुल बता रहा है कि कैसे हिमांशी का कश्मीरियों के हॉस्टल में रात में आना-जाना लगा रहता था. उसके कई कश्मीरी दोस्त भी थे. इस ऑडियो को यहां सुना जा सकता है.
अब यहां दिलचस्प बात ये है कि इस अकाउंट को चलाने वाला उदयपुर का संजय सोनी खुद 2023 में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बेचने वाली कंपनी का डाटा चुराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. खबरों के मुताबिक, राजस्थान पुलिस के स्पेशल विंग ने Zivame कंपनी से लाखों महिलाओं का निजी डाटा चुराने वाले के आरोप में संजय सोनी को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि संजय ने 15 लाख महिलाओं का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी और अंडरगारमेंट के साइज का डाटा चुराया था.
नवभारत टाइम्स की खबर में लिखा है कि डाटा चुराने के बाद संजय ने कंपनी को धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. संजय ने उस समय इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की थी. उसका कहना था कि लाखों हिन्दू महिलाओं की निजी जानकारियां मुस्लिम देशों को बेची जा रही हैं.
जमानत मिलने के बाद एक एक्स पोस्ट में संजय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया था. संजय उर्फ ‘Cyber Huntss’ भी उसी ट्रोल आर्मी का हिस्सा है जो लगातार हिमांशी के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं.