सूरत फायर विभाग की टीम, पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम इस राहत और बचाव कार्रवाई में डटी हुई है.सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, सूरत महानगरपालिका के मेयर दक्षेश मावानी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, भाजपा विधायक संदीप देसाई सहित विपक्ष के नेता पायल साकरिया भी मौके पर पहुंची थी.
X
सूरत में गिरी पांच मंजिला बिल्डिंग
गुजरात के सूरत में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने की खबर सामने आई है. सूरत महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले पाली गांव में ये पांच मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है. यह पांच मंजिला इमारत 2017 में बनाई गई थी.
बिल्डिंग में थे बहुत से किराएदार
इस बिल्डिंग में रहने वाले ज्यादातर परिवार किराए पर रहते थे और पेशेवर श्रमिक थे. कितने परिवार इसके अंदर दबे हुए हैं, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है.
राहत कार्य में जुटी टीमें
सूरत फायर विभाग की टीम, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम इस राहत और बचाव कार्रवाई में जुटी हुई है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, सूरत महानगरपालिका के मेयर दक्षेश मावानी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, भाजपा विधायक संदीप देसाई सहित विपक्ष के नेता पायल साकरिया भी मौके पर पहुंचीं.
पांच मंजिला इमारत में थे 30 फ्लैट
राहत और बचाव की कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन आधिकारिक रूप से इस मलबे में कितने लोग फंसे हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बिल्डिंग के मलबे से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और अभी इस मलबे में कितने लोग फंसे हैं ऐसा कहना अभी मुश्किल है. 30 फ्लैट की पांच मंजिला बिल्डिंग में कई परिवार किराएदार थे.
क्या बोली पुलिस?
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि, बिल्डिंग गिरने के 5 मिनट के बाद पुलिस को जानकारी मिली. मौके पर आला अधिकारी और रेस्क्यू दल पहुंचा. ये 30 फ्लैट की स्कीम थी. 5 से 6 फैमिली इसमें रहती थी. बाकी अलग - अलग जगह काम करने वाले मजदूर भी वहां रहते थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने एक महिला को मलबे से निकाला है. चौकीदार का कहना है कि 5-6 लोग बिल्डिंग में थे. रेस्क्यू अभी चल रहा है. FSL की टीम अभी पहुंच रही है. जांच में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.