बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से शादी कर ली. लड़की का नाम समरीन है जबकि लड़के का नाम मित्रपाल है. मित्रपाल से शादी करने के बाद समरीन अब सुमन बन गई है. उसने अपना धर्म बदल लिया है.
X
बरेली की समरीन ने की मित्रपाल संग शादी
यूपी के बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से शादी कर ली. लड़की का नाम समरीन है जबकि लड़के का नाम मित्रपाल है. मित्रपाल से शादी करने के बाद समरीन अब सुमन बन गई है. उसने अपना धर्म बदल लिया है. सुमन का कहना है कि उसे बुर्के में रहना पसंद नहीं था, वो मित्रपाल से प्यार करती है. इसलिए मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग शादी कर ली.
सुमन और मित्रपाल ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर सात फेरे लिए. मित्रपाल ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर उसे जीवन संगिनी बनाया. इससे पहले समरीन से सुमन बनी लड़की ने विधि-विधान से सनातन धर्म अपनाया.
ये भी पढ़ें- बरेली: फराना बनी पल्लवी, प्रेमी धर्मवीर संग रचाई शादी, इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म
बता दें कि सुमन बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के कुआं टांडा की रहने वाली है. सुमन का कहना है कि उसे बुर्के में रहना पसंद नहीं था. कई रीति-रिवाज भी पसंद नहीं थे. इसलिए इस्लाम धर्म छोड़ दिया और अपने प्रेमी के साथ आश्रम पहुंचकर हिंदू विधि के अनुसार विवाह करके सनातन धर्म अपना लिया.
आश्रम के आचार्य पंडित के.के शंखधर ने बताया कि लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी मित्रपाल के साथ विवाह किया है और घर वापसी की है. गोमूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया है. शुद्धिकरण के उपरांत गायत्री मंत्र बुलवाकर सनातन धर्म में शामिल करवाया गया. मंडप में बैठकर दुल्हन बनी सुमन ने कई बार गायत्री मंत्र का जाप किया. मित्रपाल ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर जयमाला पहनाई और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.
बकौल सुमन- शुरू से मेरा हिंदू धर्म के प्रति झुकाव था. प्रेमी भी हिंदू था. इसलिए आखिर में उसी के साथ रहने का निर्णय लिया. मंदिर में जाकर सनातन धर्म अपनाया और मित्रपाल के साथ शादी कर ली.