सड़कें-रेल की पटरियां-घर-दुकान सब पानी के अंदर... मुंबई में भारी बारिश का कहर, थमी लोकल की रफ्तार

4 months ago 13

मुंबई में बीती रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया है. हिंदमाता, सायन, गांधी मार्किट, कुर्ला, सभी जगहों पर सड़कें दरिया बन गई हैं. गाड़ियां जहां-तहां रुकी हुई हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेनें ठप हैं. भारी बारिश के कारण मुंबई में आज (सोमवार), 8 जुलाई को स्कूल बंद हैं.

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं. भारी बारिश के कारण लोकल रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं. बता दें कि ठाणे, पालघर और रायगढ़ और आस-पास के लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेनों को मुंबईकरों की लाइफलाइन माना जाता है.

Despite heavy downpour, #MumbaiLocals in WR's Suburban section are running normally to ensure a safe commute for Mumbaikars

High capacity water pumps are being utilised to drain water & Railway staff across the section are closely monitoring the situation to keep Mumbai's… pic.twitter.com/5TUppJlxmo

— Western Railway (@WesternRly) July 8, 2024

भारी बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित
वसई रोड और खडवली खंड के बीच जलभराव के कारण ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का डायवर्ट भी किया गया है.
-ट्रेन नंबर 20705 J - CSMT वंदे भारत एक्सप्रेस को IGP पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.
-ट्रेन नंबर 20706 CSMT - J वंदे भारत एक्सप्रेस को IGP से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया.


इन ट्रेनों को बई डायवर्ट किया गया
-ट्रेन नंबर 12534 CSMT - LJN पुष्पक एक्सप्रेस
-ट्रेन नंबर 12519 LTT - AGTL एक्सप्रेस
-ट्रेन नंबर 12336 LTT - BGP एक्सप्रेस

Due to WATER LOGGING at Various Station in Mumbai División on 08.07.24.

FOLLOWING TRAINS ARE CANCELLED :-
1) 12110 (MMR-CSMT) JCO 08.07.2024
2) 11010 (PUNE-CSMT) JCO 08.07.2024
3) 12124 (PUNE CSMT DECCAN) JCO 08.07.2024
4) 11007 (PUNE-CSMT DECCAN) JCO 08.07.2024
5) 12127…

— Central Railway (@Central_Railway) July 8, 2024

मूसलाधार बारिश से भारंगी नदी उफान पर है. ठाणे के शाहपुर के गुजरातीबाग, चिंतामननगर, ताडोबा और गुजरातीनगर परिसर में भारंगी नदी का पानी घुस गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मुंबई, पुणे समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज यानी 8 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं 9- 10 जुलाई को मध्यम बारिश हो सकती है. मुंबई में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request