कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का 19 जून बुधवार को 54वां जन्मदिन था. राजनेताओं से लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. राहुल गांधी ने अपना वीडियो शेयर कर शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद दिया. वीडियो में राहुल गांधी ने बताया कि वह हमेशा सफेद टीशर्ट क्यों पहनते हैं.
अपने जन्मदिन वाले दिन राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने कहा, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.'
उन्होंने कहा, 'मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा सफेद टी-शर्ट क्यों पहनता हूं. यह टी-शर्ट मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है. आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितने उपयोगी हैं. ये #WhiteTshirtArmy इस्तेमाल कर मुझे एक वीडियो में बताएं. मैं आपको एक सफेद टी-शर्ट गिफ्ट करूंगा.'
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा 'सफेद T-shirt' क्यों पहनता हूं - यह T-shirt मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है।
आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितनी उपयोगी हैं ये #WhiteTshirtArmy इस्तेमाल कर मुझे एक… pic.twitter.com/B89cI2zDEu
राजनेताओं ने राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. इस पर राहुल गांधी ने उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद अखिलेशजी. यूपी के दो लड़के हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे.
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि आपने उल्लेखनीय दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिचय दिया है. आपको आगे एक लंबी, खुशहाल, स्वस्थ और सफल जिंदगी की शुभकामनाएं.
'अगला लंच- कतला या रोहू'
इस पर राहुल ने रीपोस्ट करते हुए लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई. अगला लंच - कतला या रोहू. तमिलनाडु के सीएम और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए लिखा कि हमारे देश के लोगों के प्रति आपका समर्पण आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
वहीं NCP (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने X पर लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक बधाई राहुल गांधी. मैं आपके स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन की कामना करता हूं, इस पर राहुल ने उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि राजनीति पर हमारी और भी दिलचस्प बातचीत का इंतज़ार रहेगा.