Rajasthan News: सोशल मीडिया पर जल्दी फेमस होने व ज्यादा लाइक के लिए अलवर में युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला अलवर के सिलीसेढ़ झील में मगरमच्छों (Crocodiles in Siliserh Lake) के बीच पानी के अंदर बाइक व कार दौड़ाने का है. युवाओं की यह रील जब वायरल हुई, तो अलवर पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने सिलीसेढ़ झील में बाइक व कार दौड़ने वाले युवाओं को गिरफ्तार कर लिया.
X
मगरमच्छों से भरे सिलीसेढ़ झील में स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. रील बनाने के दौरान कई युवाओं की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अलवर की सिलीसेढ़ झील (Siliserh Lake) में पानी व कीचड़ के अंदर कुछ युवकों के बाइक व कार चलाने का मामला सामने आया है.
फेमस होने के लिए युवाओं ने झील में बाइक और कार दौड़ाकर रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि सिलीसेढ़ झील में 300 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. कई बार मगरमच्छ बकरी, मछुआरों व जानवरों पर भी हमला कर चुके हैं. ऐसे में रील बनाने के दौरान युवाओं ने मगरमच्छों के वीडियो भी बनाए और उन्हें दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही अपने रील में लिखा कि अलवर के सिलीसेढ़ झील में मौत का खेल.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और एक के बाद एक सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले और झील के आसपास स्टंट करने वाले करीब 20 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवाओं की कार व बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही सिलीसेढ़ झील के पीछे की तरफ बने अवैध रास्तों को भी बंद करवा दिया है. पुलिस की टीम अब ऐसे युवाओं पर 24 घंटे नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें : रील बनाने का चस्का... डायल 112 की गाड़ी चलाकर होटल के मैनेजर ने बनाई वीडियो, पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सिलीसेढ़ झील व नटनी काबारा के आसपास क्षेत्र में पर्यटन स्थलों पर रील बनाने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रील बनाने वाले युवा वन्यजीवों को नुकसान पहुंचते हैं. साथ ही पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट्स को भी परेशान करते हैं.
एसपी ने बताया कि झील में बाइक और कार दौड़ने वाले गुरुमेल सिंह उम्र 28 साल, योगेश उम्र 23 साल, कृष्ण उम्र 23 साल, पुनीत उम्र 19 साल, सचिन उम्र 27 साल, शिवचरण उम्र 29 साल गिरफ्तार किया गया है. सभी थाना तातारपुर के सोरखाकला गांव के रहने वाले हैं. वहीं उदय उम्र 18 साल निवासी बड़ौदा को भी गिरफ्तार किया गया है.
इन युवाओं के पास मिली कार व 7 बाइक को जब्त कर लिया गया है. अलवर पुलिस ने इसके अलावा भी 13 युवाओं को गिरफ्तार किया है. उनके भी वाहन जब्त किए गए है. एसपी ने बताया कि युवाओं को समझाया जा रहा है कि वो अपनी जान से खिलवाड़ ना करें. साथ ही पर्यटन स्थलों पर पुलिस कर्मी की भी तैनाती की गई है.